Advertisment

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने टी-20 मैच में 77 गेंदों में बनाए 205 रन; देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक टी-20 मैच के दौरान दोहरा शतक लगाया है और अपने नाम एक अद्भुत रिकार्ड दर्ज कर लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने टी-20 मैच में 77 गेंदों में बनाए 205 रन; देखें वीडियो

Rahkeem Cornwall (image source: twitter)

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक टी-20 मैच के दौरान दोहरा शतक लगाया है और अपने नाम एक अद्भुत रिकार्ड दर्ज कर लिया है। अटलांटा ओपन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंदों पर 205 नाबाद रन बनाए। उन्होंने अपने इस दोहरे शतक में 22 लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं। 

Advertisment
कॉर्नवाल के बल्लेबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन इस वीडियो और कॉर्नवाल की पारी की पुष्टि जाने-माने स्टैटीशियन मोहनदास मेनन ने एक ट्वीट में की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, "वेस्ट इंडियन रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए, केवल 77 गेंदों (स्ट्राइकर रेट 266.23) में नाबाद 205 रन बनाए। उन्होंने यह पारी अटलांटा ओपन के रूप में जानी जाने वाली एक अमेरिकी टी-20 प्रतियोगिता में 22 छक्के और 17 की मदद से खेली। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 75,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।"
कॉर्नवाल ने पूरी पारी के दौरान 266.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपने पारी में 17 चौके और 22 छक्के लगाए। बता दें कि यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला गया और कॉर्नवाल टी-20 फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाकर के बेहद ही अद्भूत रिकार्ड अपने नाम किया।
Advertisment

यहाँ देखें कॉर्नवाल की पारी का वीडियो

बात करें इस मैच की तो अटलांटा फायर ने 1 विकेट खोकर 326 रन बनाए और स्क्वेर ड्राइव की टीम को 8 विकेट के नुकसान पर 154 रनों पर रोक दिया। इसके साथ ही अटलांटा की टीम ने स्क्वेर ड्राइव के ऊपर 172 रनों की बड़ी जीत हासिल जी। अटलांटा फायर की तरफ से जस्टिन दिल ने 4 विकेट अपने नाम किए, हालांकि कॉर्नवाल भी एक स्पिनर हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की।

आगामी वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है वेस्टइंडीज की टीम

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम उड़ान भर चुकी है। इस बीच कैरेबियाई टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने वेस्टइंडीज बोर्ड से अपनी फ्लाइट 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक शेड्यूल करने का अनुरोध किया था। हालांकि, स्टार क्रिकेटर ने क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स को सूचना दी कि वह न्यूयॉर्क के लिए समय पर प्लाइट नहीं ले सकेंगे। इस पर वेस्टइंडीज बोर्ड ने कड़ा फैसला लेते हुए शिमरोन हेटमायर को स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला किया। हेटमायर को 20-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर दिया गया है और शामराह ब्रूक्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया गया है।

Advertisment

वेस्टइंडीज की अपडेटेड टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ और शामराह ब्रूक्स।

Cricket News General News West Indies