CSK vs SRH : आईपीएल (IPL) 2023 का 29 वां मुकाबला आज 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल करने के बाद, एमएस धोनी की अगुवाई में CSK आत्मविश्वास से भरपूर है और हैदराबाद को चूल चटाने वाली है।
चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। चेन्नई ने कमाल की गेंदबाजी की और इस अटैक को रवींद्र जडेजा ने लीड किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 22 रन देकर 3 विकेट झटके और हैदराबाद की बिरयानी को पकने ही नहीं दिया।
हालांकि, मैच के दौरान अपनी ही गेंद पर कैच लेने के प्रयास में हेनरिक क्लासेन से टकराने के बाद रवींद्र जडेजा नाराज हो गए थे। यह घटना 14वें ओवर की पहली गेंद पर हुई थी। मयंक अग्रवाल ने गेंदबाज जडेजा की ओर सीधे गेंद मारी। और जडेजा गेंद को पकड़ने के प्रयास में हेनरिक क्लासेन से टकरा गए, जो उनके रास्ते में खड़े दिखाई दिए। जडेजा ने गेंद को पकड़ रखा था लेकिन क्लासेन के साथ उनकी टक्कर के कारण उन्हें कैच छोड़नी पड़ी। और वह इसके बाद क्लासेन पर गुस्सा करते दिखे।
यहां देखें जडेजा और क्लासेन के झगड़े का वीडियो
Jadeja vs Heinrich Klaasen🥵...#jadeja #HeinrichKlaasen pic.twitter.com/aF5aHJrxze
— MV (@Nan_varuven) April 21, 2023
Don't dare to mess with jaddu#CSKvsSRH pic.twitter.com/BOQir7S1Ku
— 𓄂Harry77࿐🔥వస్తున్నా (@HarryMSD7777) April 21, 2023
मैच की बात करें तो हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। हैरी ब्रूक 18 रन, अभिषेक शर्मा 34 रन और राहुल त्रिपाठी 21 रन बनाकर आउट हुए। इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का पूरा श्रेय रवींद्र जडेजा को जाता है। उन्होंने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी का विकेट झटका। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक के करीब भी नहीं पहुंचा और हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरफ से फ्लॉप हुई।
चेन्नई की तरफ से आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट झटके।