'तू ही साला पनौती था क्यों' Byju's के जर्सी स्पॉन्सरशिप से हटने की खबर पर फैंस के रिएक्शन देख उड़ जाएंगे होश

Byju's इंडियन क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Byju's ने बोर्ड को लिखा है कि...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli, Rohit Sharma (Image Source: Twitter) BYJU's

Virat Kohli, Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

भारत की जानी मानी एडटेक कंपनी Byju's इंडियन क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Byju's ने बोर्ड को लिखा है कि 'वे जर्सी स्पॉन्सरशिप से बाहर निकलना चाहते हैं।' संभावना है कि, बोर्ड उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक जर्सी स्पॉन्सरशिप से हटने की अनुमति दे सकती है।

Advertisment

गौरतलब है कि, इंडियन क्रिकेट बोर्ड के साथ Byju's की डील की अवधि मार्च 2022 में समाप्त हो गई थी। लेकिन Byju's ने अचानक इंडियन क्रिकेट बोर्ड के साथ साल 2023 के अंत तक 55 मिलियन डॉलर में अपना सौदा बढ़ाया था। अब आर्थिक परेशानी के कारण एडटेक कंपनी मार्च 2023 तक बाहर निकलना चाहती है।

Byju's के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकलने की क्या है वजह?

ऐसी भी बात सामने आई है कि, इंडियन क्रिकेट बोर्ड और Byju's के बीच नए अनुबंध के अनुसार, Byju's ओप्पो के तुलना में प्रति मैच 10% अधिक भुगतान कर रहा है। Byju's कंपनी की बात करें तो यह यूनिकॉर्न लगातार दो वर्षों के हाइपरग्रोथ के बाद एडटेक सर्विस की मांग में कमी के साथ आक्रामक रूप से लागत में कटौती करना चाह रही है।

कंपनी मार्च 2023 तक स्पॉन्सर के तौर पर बनी रह सकती है। ऐसी खबर है कि, Byju's इंडियन क्रिकेट बोर्ड के साथ स्पॉन्सरशिप डील से इसलिए बाहर निकलना चाहता है क्योंकि वह भारत में अपने मीडिया खर्च को ऑप्टिमाइज कर रहा है।

Advertisment

कुछ महीने पहले Paytm टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटा था पीछे

पेटीएम ने कुछ महीने पहले इंडियन क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने अनुबंध को जल्द से जल्द खत्म करने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही उसने टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना नाम भी वापस ले लिया था। पेटीएम का कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 तक चलने वाला था लेकिन उसे पहले ही खत्म किया गया।

पेटीएम के नाम वापस लेने के बाद स्पॉन्सरशिप की बागडोर मास्टरकार्ड ने अपने हाथों में ली है। मास्टरकार्ड को स्पॉन्सरशिप उसी कीमत पर दी गई जिस रेट पर पेटीएम को दी गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा की इंडियन टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप किस ब्रांड के हाथ में दी जाएगी।

लेकिन इस खबर को सुनकर फैंस खुश हैं, उनका कहना है कि Byjus's की जर्सी टीम इंडिया के लिए पनौती थी। आइए देखें फैंस के रिएक्शन

Advertisment

Cricket News India General News