पाकिस्तान जल्द ही एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स 2023 का हिस्सा बनेगा। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना NOC (नो ऑबजेकशन सर्टिफिकेट) लिए अमेरिकी लीग और माइनर लीग में खेलने वाले 15 खिलाड़ियों को नोटिस भेज दिया है।
आपको बता दें कोविड-19 के बाद से नेशनल टीम द्वारा नजरअंदाज किए गए पाकिस्तानी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के सामने दो शर्तें होती है या तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट खेलना छोड़ दें या फिर मेहमान बनकर खेलें। इन 15 खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं।
अरशद इकबाल भी हैं शामिल
काफी सारे भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने-अपने घरेलू सर्किट छोड़ दिए। कुछ खिलाड़ियों ने वेतन के मुद्दों और कुछ ने ऊंचे स्तर पर अधिक मौके की तलाश में यह कदम उठाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिन खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है उसमें एशियन गेम्स के लिए टीम में शामिल अरशद इकबाल का नाम भी शामिल है। अरशद इकबाल इमर्जिंग एशिया कप 2023 जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे।
अरशद इकबाल के अलावा अमेरिकी लीग में खेल रहे- सोहैब मकसूद, हुसैन तलत, अली शफीक, इमाद बट, उस्मान शनवारी, उम्मेद आसिफ, जीशान अशरफ, सैफ बदर, मुख्तार अहमद, और नौमान अनवर शामिल हैं। वहीं माइनर लीग में खेल रहे सलमान अरशद, मुसादिक अहमद, इमरान खान जूनियर, अली नासिर और हुसैन तलक का भी नाम शामिल है।
फवाद आलम सहित पांच खिलाड़ियों ने ह्यूस्टन ओपन खेलने के लिए अनुमति ली थी और उनकी टीम ने PCB को इसके लिए पे भी किया था। फवाद के अलावा अनुमति लेने वालों में हसन खान, आसिफ महमूद, मीर हमजा, शरजील खान और अनवर अली शामिल हैं। हाल ही में फवाद आलम ने नेशनल टीम और घरेलू क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। फवाद माइनर क्रिकेट लीग में खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि, टीम में मौका मिल नहीं रहा है तो खिलाड़ियों को ऐसा कदम उठाना ही पड़ेगा।
यहां देखें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-
is not Anwar Ali playing in Metro Bank One dah cup for Gloucestershire ?
— anees ur rehman (@an33s) August 15, 2023
Ye chotya @TheRealPCBMedia chahta kia hy? Na kam deta hy players ko or agr bahar khel rhy tu gand me ungli kar raha hy bc chla kon raha hy management??
— Fahdi Malik (@FahadHaneefMal2) August 15, 2023
All of Pak organizations have destroyed themselves throughout Pak history. Not a single org has proven otherwise, Cricket was the last thing we enjoyed and united people, and they have ruined that too. #ShameOnPCB
— Umar Razzaq (@UmarRazzaqq) August 15, 2023
Abay to pehlay soya hua tha board jab yeh players ja rahay thay?
— Masood Sabir 马苏德 (@seoconsultantMS) August 15, 2023
"Leaked" Text of the Notice - "Allah ke naam pe thoda paisa hume bhi de do bawa...."
— Shaan OPI (@1ProudInd) August 15, 2023
Players who don't even part of squad should be allowed to play league and other cricket why is PCB restricting them not to play ?
— Samad Banglani (@_SamadB) August 15, 2023
How will players supposed to earn then without playing cricket ?
Azam khan in past wasn't allowed by PCB to take part in overseas league Amir as well
Tum log Apne mein hi ladte rehte ho 😄
— Sahil (@InsightEdge_) August 15, 2023