PCB ने वर्ल्ड कप से पहले इन 15 खिलाड़ियों को भेजा नोटिस, फैंस बोले- तू सोया था क्या जब खिलाड़ी.....

पाकिस्तान जल्द ही एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स 2023 का हिस्सा बनेगा। लेकिन इसी बाच पाकिस्तान क्रिकेट.....

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pakistan squad

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान जल्द ही एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स 2023 का हिस्सा बनेगा। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना NOC (नो ऑबजेकशन सर्टिफिकेट) लिए अमेरिकी लीग और माइनर लीग में खेलने वाले 15 खिलाड़ियों को नोटिस भेज दिया है।

Advertisment

आपको बता दें कोविड-19 के बाद से नेशनल टीम द्वारा नजरअंदाज किए गए पाकिस्तानी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के सामने दो शर्तें होती है या तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट खेलना छोड़ दें या फिर मेहमान बनकर खेलें। इन 15 खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं।

अरशद इकबाल भी हैं शामिल

काफी सारे भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने-अपने घरेलू सर्किट छोड़ दिए। कुछ खिलाड़ियों ने वेतन के मुद्दों और कुछ ने ऊंचे स्तर पर अधिक मौके की तलाश में यह कदम उठाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिन खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है उसमें एशियन गेम्स के लिए टीम में शामिल अरशद इकबाल का नाम भी शामिल है। अरशद इकबाल इमर्जिंग एशिया कप 2023 जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे।

अरशद इकबाल के अलावा अमेरिकी लीग में खेल रहे- सोहैब मकसूद, हुसैन तलत, अली शफीक, इमाद बट, उस्मान शनवारी, उम्मेद आसिफ, जीशान अशरफ, सैफ बदर, मुख्तार अहमद, और नौमान अनवर शामिल हैं। वहीं माइनर लीग में खेल रहे सलमान अरशद, मुसादिक अहमद, इमरान खान जूनियर, अली नासिर और हुसैन तलक का भी नाम शामिल है।

Advertisment

फवाद आलम सहित पांच खिलाड़ियों ने ह्यूस्टन ओपन खेलने के लिए अनुमति ली थी और उनकी टीम ने PCB को इसके लिए पे भी किया था। फवाद के अलावा अनुमति लेने वालों में हसन खान, आसिफ महमूद, मीर हमजा, शरजील खान और अनवर अली शामिल हैं। हाल ही में फवाद आलम ने नेशनल टीम और घरेलू क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। फवाद माइनर क्रिकेट लीग में खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि, टीम में मौका मिल नहीं रहा है तो खिलाड़ियों को ऐसा कदम उठाना ही पड़ेगा।

यहां देखें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

Advertisment
Pakistan Twitter Reactions