भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान सभी की नजरें आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रही, क्योंकि वह मैच के शुरुआत में ही चोटिल हो गए। दूसरी स्लिप में अनामुल हक का कैच लेने के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उनके अंगूठे का स्कैन हुआ और चेक-अप हुआ।
चोट लगने के बाद रोहित बांग्लादेश के पूरी पारी का हिस्सा नहीं रहे और उपकप्तान केएल राहुल टीम का नेतृत्व किया। हर कोई बस यह सोचकर चितिंत था कि रोहित शर्मा मैदान पर दोबारा कदम रखेंगे या नहीं। हालांकि, भारतीय पारी के दौरान कप्तान रोहित 8वें बल्लेबाजी करने उतरे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
43वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद रोहित शर्मा क्रीज पर आए और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। फैन्स भी भारतीय कप्तान से इस फैसले की तारीफ की और टीम के लिए उनके समर्पण और दृढ़ता को देखते हुए सोशल मीडिया जमकर सराहना की।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
And Rohit Sharma Proved Once Again His love for Country. pic.twitter.com/ZtXmzOTWNk
— 𝐈 𝐑 𝐎 𝐍 | 🇮🇳 (@lron45) December 7, 2022
Ghayal Sher ki Saansein, Uski Dahaad se bhi jyada bhayanak hoti hai.
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) December 7, 2022
Rohit Sharma hits two big sixes and a four with injured thumb.
That’s our captain ♥️🫶 pic.twitter.com/I1NDogEf7C
Ghayal Sher ki Saansein, Uski Dahaad se bhi jyada bhayanak hoti hai.
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) December 7, 2022
Rohit Sharma hits two big sixes and a four with injured thumb.
That’s our captain ♥️🫶 pic.twitter.com/I1NDogEf7C
Saw Anil Kumble taking the prize wicket of Brian Lara with a broken jaw, saw #RohitSharma smashing Bangladeshi bowler for sixes with a broken thumb.
— Rohan Kumar (@RohanBHU) December 7, 2022
Respect @ImRo45#RohitSharma #Hitman https://t.co/hqio0RqBC9
— PROFESSOR (@YashBOSSNO1) December 7, 2022
499th six in International cricket for Rohit.#indvsbang #RohitSharma pic.twitter.com/zxkHCFnwg5
— FAIZ FAZEL (@theFaizFazel) December 7, 2022
Got injured , Went for scans , got rod in finger for injured , comes to bat at no 9 and then (6,6,4)
— Rishi Tulaskar (@itsjust_rishi) December 7, 2022
MAD RESPECT FOR CAPTIAN #ROHITSHARMA #BANvIND pic.twitter.com/7gwEmwvlAb
मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की शानदार पारियों की बदौलत भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा। हसन ने आखिरी तक बल्लेबाजी की और 83 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। वहीं महमूदुल्लाह ने 96 गेंदों में 77 रनों की जुझारू पारी खेली। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 266 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। हालांकि, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शतकीय साझेदारी करते हुए मैच बनाने की कोशिश की, लेकिन अय्यर 82 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अक्षर 56 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लगा कि भारत जल्द ही सिमट जाएगा, लेकिन चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।