Advertisment

'तू तो देव-मानुस निकला रे...', चोटिल अंगूठे के साथ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा तो फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

author-image
Justin Joseph
New Update
'तू तो देव-मानुस निकला रे...', चोटिल अंगूठे के साथ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा तो फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान सभी की नजरें आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रही, क्योंकि वह मैच के शुरुआत में ही चोटिल हो गए। दूसरी स्लिप में अनामुल हक का कैच लेने के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उनके अंगूठे का स्कैन हुआ और चेक-अप हुआ।

Advertisment

चोट लगने के बाद रोहित बांग्लादेश के पूरी पारी का हिस्सा नहीं रहे और उपकप्तान केएल राहुल टीम का नेतृत्व किया। हर कोई बस यह सोचकर चितिंत था कि रोहित शर्मा मैदान पर दोबारा कदम रखेंगे या नहीं। हालांकि, भारतीय पारी के दौरान कप्तान रोहित 8वें बल्लेबाजी करने उतरे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

43वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद रोहित शर्मा क्रीज पर आए और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। फैन्स भी भारतीय कप्तान से इस फैसले की तारीफ की और टीम के लिए उनके समर्पण और दृढ़ता को देखते हुए सोशल मीडिया जमकर सराहना की।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

 

publive-image

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की शानदार पारियों की बदौलत भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा। हसन ने आखिरी तक बल्लेबाजी की और 83 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। वहीं महमूदुल्लाह ने 96 गेंदों में 77 रनों की जुझारू पारी खेली। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 266 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। हालांकि, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शतकीय साझेदारी करते हुए मैच बनाने की कोशिश की, लेकिन अय्यर 82 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अक्षर 56 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लगा कि भारत जल्द ही सिमट जाएगा, लेकिन चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Cricket News India General News Rohit Sharma Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND