इंडियन टी-20 लीग 2023 का तीसरा मुकाबला आज लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दोनों पर सब की नजरें थी क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज बेहाद ही घातक हैं लेकिन काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होने वाला था कि लीग के शुरुआत में यह दो खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं।
मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और डेविड वॉर्नर ने केएल राहुल को पहले हुनर दिखाने का मौका दिया। हालांकि, केएल राहुल अपने लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाए और 12 गेंदों में 1 छक्के लगाकर बस 8 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल से फैंस को एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन उनका इस तरह आउट होना और फैंस को एक बार फिर निराश करना उनके लिए शायद सही नहीं रहा।
केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने जमकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और इस बार उन्होंने मामला थोड़ा पर्सनल ले लिया।
आइए देखें फैंस ने कहा क्या...
लखनऊ ने 20 ओवर में जड़े 193 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम को शुरुआत में कप्तान केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा। केएल राहुल 12 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए, हालांकि उसके बाद काइल मेयर्स ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की जिसमें ज्यादा योगदान काइल मेयर्स ने ही दिया।
टीम को दूसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा और वह 17 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद काइल मेयर्स 38 गेंदों में 2 चौकर और 7 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। टीम के लिए फिर स्टोइनिस ने मात्र 12 रन तो निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। आयुष बडोनी ने टीम के लिए 18 रन बनाया और इन सभी बल्लेबाजों के योगदान के बदौलत लखनऊ ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से केवल खलील अहमद और चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
"तूने इसलिए हनीमून...." केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर फैंस हुए पर्सनल, कर डाला ये कमेंट
केएल राहुल अपने लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाए और 12 गेंदों में 1 छक्के लगाकर बस 8 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल से फैंस को एक
Follow Us
इंडियन टी-20 लीग 2023 का तीसरा मुकाबला आज लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दोनों पर सब की नजरें थी क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज बेहाद ही घातक हैं लेकिन काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होने वाला था कि लीग के शुरुआत में यह दो खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं।
मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और डेविड वॉर्नर ने केएल राहुल को पहले हुनर दिखाने का मौका दिया। हालांकि, केएल राहुल अपने लिए अच्छी पारी नहीं खेल पाए और 12 गेंदों में 1 छक्के लगाकर बस 8 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल से फैंस को एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन उनका इस तरह आउट होना और फैंस को एक बार फिर निराश करना उनके लिए शायद सही नहीं रहा।
केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने जमकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और इस बार उन्होंने मामला थोड़ा पर्सनल ले लिया।
आइए देखें फैंस ने कहा क्या...
लखनऊ ने 20 ओवर में जड़े 193 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम को शुरुआत में कप्तान केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा। केएल राहुल 12 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए, हालांकि उसके बाद काइल मेयर्स ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की जिसमें ज्यादा योगदान काइल मेयर्स ने ही दिया।
टीम को दूसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा और वह 17 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद काइल मेयर्स 38 गेंदों में 2 चौकर और 7 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। टीम के लिए फिर स्टोइनिस ने मात्र 12 रन तो निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। आयुष बडोनी ने टीम के लिए 18 रन बनाया और इन सभी बल्लेबाजों के योगदान के बदौलत लखनऊ ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से केवल खलील अहमद और चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।