Advertisment

'तूने तो रुला ही दिया', अहमदाबाद टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक तो फैन्स ने टीम इंडिया को किया ट्रोल

कैमरन ग्रीन ने अहमदाबाद टेस्ट में मील का पत्थर हासिल किया और भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cameron Green smashed his maiden Test century (Source - Twitter)

Cameron Green smashed his maiden Test century (Source - Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को पहले ही दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

Advertisment

पहले ही दिन उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया, लेकिन अगले दिन कैमरन ग्रीन ने सभी का ध्यान खींचा। ग्रीन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में मील का पत्थर हासिल किया और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को दिसंबर 2022 में इंडियन टी-20 लीग मिनी ऑक्शन में बड़ी कीमत पर खरीदे गए। मुंबई फ्रेंचाइजी ने 17.50 करोड़ रुपये में कैमरन ग्रीन को अपने टीम में शामिल किया। इस प्रकार वह इंडियन टी-20 लीग इतिहास में दूसरे सबसे अधिक महंगे खरीददार रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए

Advertisment

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अंतिम मैच भारतीय टीम के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैच जीतने की जरूरत है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारत के लिए चीजें थोड़ी मुश्किल कर दी है। कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए।

मैच की बात करें तो स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की अगुआई में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

ख्वाजा ने शानदार फॉर्म जारी रखा और शतक जड़ा। यहां तक ​​कि उन्होंने दूसरे दिन पहले सीजन में अपने 150 रन भी पूरे किए। लेकिन वह दोहरे शतक से चूक गए। वह 180 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कैमरन ग्रीन ने 114 रन बनाए।

कैमरन ग्रीन के शतक के बाद सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं आईं-

class="twitter-tweet" data-width="550" data-dnt="true">

pic.twitter.com/6V9uuSGSOM

— Vaibhav Arora (@Savage_vaibhav) March 10, 2023

 

Test cricket Australia Cricket News India General News India vs Australia 2023 IND vs AUS Usman Khawaja