पाकिस्तान टीम हाल ही में काफी सुर्खियों में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को बोर्ड ने उन्हें समय से पहले निकालकर नजीम सेठी को नया अध्यक्ष बनाया है। अब पाकिस्तान क्रिकेट ने एक और घोषणा की है जिससे हलचल मच गई है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को राष्ट्रीय चयन समिति का अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया है। अफरीदी चार सदस्यीय पैनल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम भी शामिल हैं। इस पैनल के संयोजक हारून राशिद होंगे।
अभी के लिए यह नियुक्ति केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए की गई है। बता दें कि, 26 दिसंबर से कराची में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस समिति को पिछले पैनल द्वारा घोषित टेस्ट टीम के रिव्यू का काम सौंपा गया है, जिसका नेतृत्व मोहम्मद वसीम कर रहे थे।
यहां देखें ट्वीट
PCB Management Committee has appointed former Pakistan captain Shahid Afridi as the interim Chair of the Men’s National Selection Committee. Other members of the panel are: Abdul Razzaq and Rao Iftikhar Anjum. Haroon Rashid will be the Convener.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 24, 2022
पाकिस्तान क्रिकेट ने एक ट्वीट में कहा कि, "पीसीबी प्रबंधन समिति ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। पैनल के अन्य सदस्य हैं: अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम। हारून राशिद संयोजक होंगे।"
पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता वसीम के अनुबंध को नई पीसीबी प्रबंधन समिति द्वारा समाप्त कर दिए जाने के बाद अफरीदी की नियुक्ति की गई है। पाकिस्तान प्रबंधन के अध्यक्ष अब नजम सेठी हैं।
शाहिद अफरीदी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
अपने नियुक्ति पर, अफरीदी ने कहा: "मैं पीसीबी प्रबंधन समिति द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ इस जिम्मेदारी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।"
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाल ही में बड़े हंगामे देखने को मिले हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान ने हालिया में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला था जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को व्हाइटवॉश करते हुए सीरीज को जीता था। उसी के बाद पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को हटाकर नजीम सेठी को उनकी जगह अध्यक्ष बनाया गया।