जब से इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत हुई है, तब से हर साल कोई न कोई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से परचम लहराता आया है। लीग में अपनी छाप छोड़ने के बाद जल्द ही उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में भी जगह मिली। इसके साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ी भी लीग में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार अनुभवी दिनेश कार्तिक और युवा सनसनी उमरान मलिक ने किया जिसका उन्हें अब फल मिला है।
दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में हुई 3 साल बाद वापसी
बीसीसीआई ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। यह कार्तिक की टी-20 टीम में तीन साल बाद वापसी है, जहां आखिरी बार उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला था।
इस साल के इंडियन टी-20 लीग में उन्हें बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा और उन्होंने इसे पूरी तरह सही साबित किया है। कार्तिक ने मौजूदा सीजन में अब तक 14 पारियों में 57.40 की शानदार औसत और 191.33 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं, जिसमें कई मैच जिताऊ पारियां शामिल हैं। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कार्तिक ने 32 मैचों में 143.53 की शानदार स्ट्राइक रेट से 399 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाजी सनसनी उमरान मलिक को पहली बार मिला मौका
जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाजी सनसनी उमरान मलिक को भी टीम इंडिया में मौका है, जो उनका पहली बार है। उमरान ने कुछ ही साल पहले पूर्ण रूप से खेलना शुरू किया और इतने कम समय में उन्होंने भारतीय टीम में दस्तक दे दी है। मलिक ने मौजूदा इंडियन टी-20 लीग सीजन में हैदराबाद से खेलते हुए 13 पारियों में 21 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस सीजन कई मैच में सबसे तेज गति से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है।
उमरान की खासियत यह है कि वे निरंतर 150 किमी/घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। इस सीजन कई शीर्ष बल्लेबाजों को उन्होंने अपनी अतिरिक्त गति से परेशान किया है। ऐसा नहीं है कि उनके पास सिर्फ गति है, बल्कि वे अच्छी लाइन-लेंथ से भी गेंदबाजी करते हैं। इसके साथ ही वे तेज गति से सटीक यॉर्कर गेंदें फेंकने में भी माहिर हैं, जिससे साफतौर पर टीम इंडिया को फायदा मिलेगा।
दिनेश कार्तिक और उमरान मलिक के चयन पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
Congratulations to Umran Malik for getting selected to the Indian team. Huge moment for this young lad.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 22, 2022
It’s 2022 and @DineshKarthik is still making comebacks to the Indian squad. One of the most fascinating international careers of this century continues to wage on & unlike with some there’s no question of who’s writing his scripts. For, you know he’s doing it himself #IndvSA
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) May 22, 2022
Richly deserved return to the Indian team @DineshKarthik, well done 👏🏽
— Abhinav Mukund (@mukundabhinav) May 22, 2022
Good to see #KulCha and @hardikpandya7 back too!
India’s pace battery is now richer with two very talented bowlers, @arshdeepsinghh and Umran 🔥
Tripathi still doesn't get a spot though.
If there’s one reason for all of us to rejoice , it’s the return of the resilient @DineshKarthik back into the team . One of the great examples of modern day sporting comebacks. Well done my friend !
— Siddhant Narayan (@siddhantnarayan) May 22, 2022
Can't wait to see Umran Malik steaming in, donning an #India jersey 🚅
— Yashesh (@YasheshJ) May 22, 2022
Dinesh Karthik is a phoenix rising from the ashes 🔥
Rahul Tripathi will soon kick down the door to get in 🚪💣#Cricket #UmranMalik #DineshKarthik #RahulTripathi
Big congratulations to Umran Malik and Arshdeep Singh on getting into @BCCI squad for the series versus South Africa👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) May 22, 2022
Congratulations @arshdeepsinghh and Umran Malik for the India call-up! So proud to see your efforts paying off. All the best, lads 👍
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 22, 2022
Delighted to see Avesh, Arshdeep & Umran Malik in the squad; and to think that Khaleel & Mohsin could have made the cut too; Good that the skills of Dinesh Karthik & Bhuvi have been recognised. Going to be tough on KL Rahul & Rishabh. Thought they might go straight to the test.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 22, 2022
Heartiest congratulations to our Jammu Express- #UmranMalik for being selected to play for Team India 🇮🇳 for South Africa T20 series. My best wishes to Umran and Team India. J&K is proud of your achievement! pic.twitter.com/6NcrjmvOoL
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) May 22, 2022