इंडियन टी-20 लीग 2022 के 24वें मैच में राजस्थान का सामना गुजरात से हुआ, जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम को 37 रनों से हरा दिया। हालांकि खेल के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। जॉस बटलर ने खेल भावना दिखाते हुए गेंद पकड़ने के दौरान बाउंड्री के संशय को दूर करने के लिए ऑन फील्ड अंपायर से सुनिश्चित करने को कहा।
12वें ओवर में हुई घटना
दरअसल गुजरात की पारी के 12वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या ने जिमी निशम की गेंद पर शॉट लगाया, जहां राजस्थान के खिलाड़ी जॉस बटलर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने बाउंड्री बचाने का प्रयास किया। हालांकि बाउंड्री बचाने के दौरान बटलर आश्वस्त नहीं थे कि उनके शरीर का हिस्सा बाउंड्री में टच हुआ या नहीं।
इसलिए उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा। रिप्ले में यह पता चला कि बटलर का हाथ बाउंड्री को टच हो गया है। इसके बाद प्रशंसक बटलर की ईमानदारी को देखकर उत्साहित हुए। इस बीच युवराज सिंह ने भी बटलर की तारीफ में ट्वीट किया, जिसका एक हिस्सा प्रशंसकों को पसंद नहीं आया।
प्रशंसकों को पसंद नहीं आया युवराज का ट्वीट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने बटलर के इस खेल भावना की प्रशंसा की और ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारे पास अभी भी क्रिकेट के खेल में जेन्टलमैन हैं। खिलाड़ियों को विशेष रूप से टीम के साथियों को उनसे सीखना चाहिए। इसके बाद प्रशंसकों को युवराज सिंह के ट्वीट का एक हिस्सा पसंद नहीं आया, जिसमें उन्होंने लिखा था, साथियों को उनसे सीखना चाहिए।
प्रशंसकों को लगा कि युवराज सिंह ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर निशाना साधा है। बता दें कि 2019 इंडियन टी-20 लीग के दौरान जब अश्विन पंजाब टीम का और बटलर राजस्थान टीम का हिस्सा थे, तो अश्विन ने बटलर को मांकडिंग किया था। इसके बाद इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।
युवराज सिंह के ट्वीट पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं-
If he is referring to Ashwin, it’s just a cheap shot. Anyway Ashwin is doing the right thing and is a trendsetter.
— Vikrant Naik (@vikrantnaik) April 14, 2022
WHAT EVEN-
— Revanth sriraj (@RevanthSriraj) April 14, 2022
If you ever played cricket thenyou'd know that everything happens too quickly, you may not be aware of EVERYTHING happening around all the time, especially at the boundary, the fact that he asked them to go for a 3rd ump referral without claiming falsely needs applaud
You should have retired out like Ashwin during world cup final.
— AR (@AdithyaRaj_98) April 14, 2022
specially his teammates.. this Ganguly batch is an incredibly jealous batch.. these guys doesn’t want ICT to go forward.. everything has to stop wit their achievements 🤦♂️🤦♂️🤦♂️🤦♂️
— rinaldo sudhan (@rinaldo7) April 14, 2022
Ohk , Ashwin dropped him from the Punjab team when Ash was the captain of KXIP , hence this bitterness.
— Cheeku (@Lost_guy01) April 14, 2022
Keep doing it , keep spoiling your legacy 👋👋
Why so much hate.
— Rohan Mali (@ro21_9) April 14, 2022
It takes time to earn respect but just moments to lose it.
Are you talking about the guy who dropped you in 2018😭😭😭
— Ayush Aman (@AyushAman21) April 14, 2022
What is the obsession people with Ashwin 😂
— Nachiket Acharya (@nachiket2613) April 14, 2022
He's one of the smartest minds in the game and people can't cope with that