Advertisment

'जब करोड़ों भारतीयों ने एक साथ मनाया जश्न', भारत की ऐतिहासिक जीत के 11वीं वर्षगांठ पर फैन्स ने साझा की यादें

आज से 11 साल से पहले इसी दिन भारत ने 28 साल के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार इंटरनेशनल वनडे कप का खिताब जीता था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India. (Photo Source: Twitter)

Team India. (Photo Source: Twitter)

2 अप्रैल, 2011 का दिन ऐसा कौन भारतीय क्रिकेट प्रशंसक होगा, जो भूल पाएगा। आज से 11 साल से पहले इसी दिन भात ने 28 साल के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार इंटरनेशनल वनडे कप जीता था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी थी और प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने वाला पहला मेजबान देश बन गया।

Advertisment

सचिन तेंदुलकर के लिए यह सिर्फ एक खिताब जीतना नहीं था । यह उनके बचपन का सपना था। 2003 में भारत यह ट्रॉफी जीत से चूक गया था, जहां फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया था। इसलिए 2011 में खिताबी जीत खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य लोगों की ईमानदारी से की गई कड़ी मेहनत का परिणाम था।

भारत ने 28 साल बाद जीता खिताब

फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने महेला जयवर्धने के 103 रनों की शतकीय पारी की मदद से 6 विकेट पर 274 रन बनाए। भारत के लिए जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हरभजन सिंह को 1 विकेट मिला।

Advertisment

इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई शून्य के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बिना खाता खोले रन आउट हो गए। सचिन तेंदुलकर भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।

कोहली के 35 रन पर आउट होने के बाद कप्तान एमएस धोनी ने खुद को प्रमोट किया और फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी करने आए। गौतम गंभीर के साथ धोनी ने अच्छी साझेदारी की। अच्छी तरह से सेट होने के बाद धोनी ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए। गौतम गंभीर को थिसारा परेरा ने 97 रन पर बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने भारत की जीत सुनिश्चित की। अंतिम ओवर में धोनी ने तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा को लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर भारत को चैंपियन बनाया। धोनी 91 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में युवराज सिंह को 362 रन बनाने और 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर प्रशंसकों के रिएक्शन

Cricket News India General News MS Dhoni