आईपीएल 2023 का 36 वां मुकाबला 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों ने पॉइट्स टेबल में 2-2 अंक पाने के लिए कड़ी टक्कर दी लेकिन कोलकाता का पलड़ा RCB पर भारी पड़ा।
21 रन से मिली हार के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चार जीत और 8 अंको के साथ पांचवे वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 3 जीत के साथ अब सातवें पायदान पर है। मैच की बात करें तो RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस अवसर का अच्छा फायदा उठाया। KKR ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का बड़ा स्कोर RCB के सामने रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को शुरुआती झटके लगे, इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी ने मुकाबले में जीत दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 ही बनाए।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में दिखाया जलवा
KKR की टॉप और मध्यक्रम बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी दिखाई। सलामी बल्लेबाजी जेसन रॉय ने टीम के लिए 29 गेंदों में यहां 56 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं, एन जगदीशन और वेंकटेश अय्यर ने क्रमशः 27 और 31 रनों की पारी खेली। हालांकि, कप्तान नीतीश राणा 21 गेंदों में बस 48 रन ही बना पाए और 2 रनों से अर्धशतक से चूक गए। आखिरी ओवर में रिंकू सिंह और डेविड विज की 18 और 12 रनों का नाबाद पारी के बदौलत KKR 200 रनों के आंकड़ें को छू पाया। RCB की तरफ से हसरंगा और विजयकुमार व्यशक ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को बड़ा झटका शुरुआत में ही लगा जब कप्तान डु प्लेसिस 17 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही पूर्व कप्तान ने लक्ष्य हासिल करने के लिए जी जान लगाया लेकिन अपनी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी को मैच विनिंग पारी में नहीं बदल पाए। कोहली के बाद महिपाल लोमरोर ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 22 रन बनाए। एक बार फिर टॉप ऑर्डर के धवस्त होते ही सारे खिलाड़ी फ्लॉप हुए।
RCB की इस हार पर फैंस ने जमकर शेयर किए MEMES
If RCB doesn't qualify, these 2 defeats at the hands of one of the worst KKR team will be the reason.
— Tom Gravestone (@Whygravestone) April 26, 2023
No faf and maxi show no win for RCB 🙂
— Freak (@soul_freak80) April 26, 2023
Very good captaincy and batting by King Kohli.😂
— Pooh (@ThodaYehThodaWo) April 26, 2023
Wag wah wah, this is better than sex pic.twitter.com/oe1iazwKSt
— unknown user (@tamilan_jr) April 26, 2023
Ye Bangaliyon se haargye 🤣🤣🤣🫵🫵🫵🫵🤣🫵🤣
— nipun mahajan (@NiPuN_045) April 26, 2023
We did double over RCB.
— Anindita Banerjee (@AninditaB_AB) April 26, 2023
Congratulations. A break from losing streak. Always feels good. 🤭
But Sunil Narine's form is worrying me. 🧐
RCB retained and trusted DK by looking 1 fluke season.
— Smit Manore (@smitmanore) April 26, 2023
RCB😂🤦♂️
RCB sirf #KGF par hi mayassar hai agr ye tino out to fir kisi bhi may ke laal me itna dum nhi jo match jita sake🤣🤣
— Ali baba (@AyazSarique) April 26, 2023
Let's laugh 🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— ENGINEERING (@AppuRO45) April 26, 2023
RCB fans journey start with Ee Sala Cup Namde " and end with " E Jeevan cup namde " 😂😂😂
— Surya _ सूर्या (@GoluTheroy) April 26, 2023