Advertisment

इयोन मोर्गन के संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की

इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Eoin Morgan ( Image Credit: Twitter)

Eoin Morgan ( Image Credit: Twitter)

पिछले कई महीनों से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 35 साल के मोर्गन ने इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टीम का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से अपने इरादे बदल दिए। उनके संन्यास से फैन्स को काफी झटका लगा है।

Advertisment

जहां पिछले एक साल में इयोन मोर्नग की कप्तानी लाजवाब रही, वहीं उनकी बल्लेबाजी ने काफी निराश किया। हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ समाप्त हुए वनडे सीरीज में वह लगातार दो मैचों में डक पर आउट हुए। इसके फिटनेस और चोट के कारण तीसरे मैच में नहीं खेले। यह आखिरी बार था जब उन्हें इंग्लैंड की जर्सी में देखा गया।

इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, ” मैं काफी विचार-विमर्श करने के बाद तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। यह निश्चित रूप से मेरे करियर का सबसे अच्छा सफर रहा है, जो मैं कभी भूलना नहीं चाहूंगा। मेरे लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था, लेकिन मेरे ख्याल से यही सही समय है। जहां मुझे इस बात को मानना पड़ेगा कि अब मेरे संन्यास का समय या गया है।”

इंंग्लिश खिलाड़ी ने हासिल की कई उपलब्धियां

Advertisment

उन्होंने अपने 13 साल के करियर के दौरान कई शानदार उपलब्धियां हासिल की। मोर्गन ने अपने करियर में 248 वनडे मैचों में 7701 रन और 115 टी-20 मैचों में 2458 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट में 700 रन बनाए।

मोर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया। जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और उन्हें प्रतिभाशाली बनाने के पीछे मोर्गन का नेतृत्व रहा है।

उनके संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट में योगदान के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इंडियन टी-20 लीग की कोलकाता फ्रेंचाइजी ने भी इयोन मोर्गन को उनकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं

 

Cricket News General News England Eoin Morgan