Advertisment

जोस बटलर ने मचाया तहलका, दिल्ली के खिलाफ ठोका सीजन का तीसरा शतक तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले जोस बटलर ने 57 गेंदों में इस सीजन का तीसरा शतक जड़ा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jos Buttler. ( Image Credit: Twitter)

Jos Buttler. ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में जोस बटलर का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन राजस्थान को लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई है। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी जोस बटलर ने जमकर आतिशबाजी की।

Advertisment

दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान की ओर से जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले 5 ओवर संभलकर खेला, लेकिन इसके बाद गियर बदला और तेजी से रन बटोरना शुरू किया।

जोस बटलर ने की चौकों-छक्कों की बारिश

टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने छक्कों-चौकों की बरसात करते हुए 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 11 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान पडिक्कल ने भी टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक बनाया।

Advertisment

हालांकि, 155 रन के स्कोर पर राजस्थान को पहला झटका लगा। पडिक्कल 54 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने। लेकिन बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने 57 गेंदों में इस सीजन का तीसरा शतक जड़ डाला। 19वें ओवर में जोस बटलर 65 गेंदो में 116 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 9 छक्के लगाए।

जोस बटलर टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने सात मैचों में 81.83 की औसत व 161.51 के स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 41 चौके और 32 छक्के लगाए हैं।

इस बीच राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए। संजू सैमसन 19 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दिल्ली के गेंदबाज आज पूरी तरह फेल रहे और सिर्फ मुस्तफिजुर और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Cricket News General News T20-2022 Jos Buttler INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi Rajasthan Twitter Reactions