Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम की मैच विनिंग पारी ने जीता फैंस का दिल

दोनों बल्लेबाजों ने 203 रनों की नाबाद साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से मैच जीतकर इतिहास रच दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम की मैच विनिंग पारी ने जीता फैंस का दिल

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला कराची में गुरुवार 22 सितंबर को खेला गया, जहां बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह पाकिस्तान टीम ने वापसी की और सीरीज 1-1 से बराबर हुआ।

Advertisment

बता दें कि एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। लेकिन बाबर ने अपने इस पारी से उनके मुंह बंद कर दिए। पाकिस्तान के कप्तान ने 66 गेंदों में 110 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने ये रन 166.66 की स्ट्राइक रेट से बनाए।

वहीं दूसरे छोर से मोहम्मद रिजवान ने उनका भरपूर साथ दिया। रिजवान ने 51 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 203 रनों की नाबाद साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से मैच जीतकर इतिहास रच दिया।

पाकिस्तान पहली टीम बन गई, जिसने बिना कोई विकेट गंवाए 200 रनों के लक्ष्य को हासिल किया है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों में खुशी की लहर है। उन्होंने बाबर और रिजवान की प्रशंसा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और आलोचकों को करारा जवाब दिया।

यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और फिल साल्ट ने इंग्लिश टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। एलेक्स (26) के आउट होने के बाद डेविड मलान (0) भी जल्द लौट गए। इसके बाद फिल साल्ट (30) आउट हो गए। हालांकि बेन डकेट और मोईन अली के बीच अच्छी साझेदारी हुई।

मोईन अली ने सर्वाधिक 55 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं बेन डकेट ने 43 रन और हैरी ब्रुक ने 31 रन का योगदान दिया। इस प्रकार इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहनवाज दहानी और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में पाकिस्तान के सलामी जोड़ी ने बिना कोई विकेट गंवाए 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Cricket News General News T20-2022 Babar Azam Pakistan England Mohammad Rizwan Pakistan vs England 2022