इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराया। राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक और प्रियम व निकोलस पूरन की उपयोगी पारियों की मदद से हैदराबाद ने 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में मुंबई ने धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद टीम निर्धारित ओवर में 190 रन ही बना सकी।
अच्छी शुरुआत के बावजूद हारी मुंबई
हैदराबाद द्वारा दिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। हालांकि रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गए। वह 36 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। इशान किशन और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई।
मुंबई के कप्तान के वापस पवेलियन लौटने के बाद अगले ही ओवर में इशान किशन भी 43 रन बनाकर चलते बने। उन्हें उमरान मलिक ने आउट किया। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद मुंबई ने बैक-टू-बैक सैम्स, तिलक वर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में विकेट गंवाए। अंत में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुंबई के लिए जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे कि टीम को जीत के करीब पहुंचाकर रन आउट हो गए।
टिम डेविड ने केवल 18 गेंदों में 46 रन विस्फोटक पारी खेली। अंत में रमनदीप ने प्रयास किया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बना सकी। हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।
राहुल त्रिपाठी ने खेली शानदार पारी
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑरेन्ज आर्मी के इन-फॉर्म बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आज लय में नहीं दिखे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद प्रियम गर्ग और और राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शुरुआती दबाव से निकालते हुए दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की।
प्रियम गर्ग ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 26 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं राहुल त्रिपाठी ने एक बार फिर हैदराबाद के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से अपनी 76 रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन ने भी 38 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
Rahul Tripathi is a team man and a hardworking player. Really feels good to see him scoring runs every now & then for his teams. Would love to see him winning it for India in T20 world cup in Australia. #SRHvsMI #TATAIPL2022 pic.twitter.com/ehCTEtM3CW
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 17, 2022
Wicket maiden by Bhuvi in the 19th over after Nattu went for 26 runs in the 18th over - incredible.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2022
I just Loooove watching Rahul Tripathi bat.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 17, 2022
Man, UMRAN MALIK is FIRE 🔥
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 17, 2022
He needs to be in the INDIAN team NOW🙏 @SGanguly99 @chetans1987 @umran_malik_1 @JayShah #CricketTwitter
Umran Malik is turning it around! Back him. Will be ordinary some days. But some days he will be your biggest match winner #UmranMalik #SRHvsMI
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 17, 2022
What a brilliant 19th over from @BhuviOfficial 🔥 and a good spell from Umran! Congrats @SunRisers for the win 👏🏻 Well played @timdavid8 you are a power-hitting machine 😍#MIvSRH #IPL2022
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 17, 2022
Tripathi is in my team for the T20 games against South Africa.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 17, 2022
Bhuvneshwar Kumar in the penultimate over - 0,W,0,0,0. Yorkers after Yorkers by Bhuvi, terrific spell. pic.twitter.com/oazs2D2rWt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2022
Should Rahul Tripathi be selected in the Indian team for SA series? #MIvSRH #IPL2022 pic.twitter.com/O85gjM5YVO
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 17, 2022
0 W 0 0 0 0
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 17, 2022
What a fantastic penultimate over by Bhuvneshwar Kumar. Consistently bowling good in death overs. Kudos to him. #SRHvsMI #TATAIPL pic.twitter.com/fdIUPw8GLK
Umran malik should be selected in india s squad for upcoming t20 series against south africa and ireland n keep him in reserves 4 d test team so that he can learn being on england tour there #umranmalik #bcci #indvssa #tataipl #srhvsmi #mivssrh @umran_malik_1
— Deepak godhan (@thedpkgodhan) May 17, 2022
I can say Rahul Tripathi is a great find of IPL. I don't think any uncapped player is as consistent as tripathi from last few seasons. He deserve some chances in Indian team. #tripathi #rahultripathi #IPL20222 #MIvsSRH #SRHvsMI
— Arman Gautam 🇮🇳 (@armanXIV_IX_14) May 17, 2022
#RahulTripathi and #UmranMalik two young talents which has always kept @SunRisers in the hunt in #IPL this season. Confidence is amazing. #MIvsSRH #RPSwing
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) May 17, 2022