Advertisment

Twitter Reactions: रिंकू-राणा ने कोलकाता को दिलाई जीत, राजस्थान को 7 विकेट से रौंदा

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 47वें मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया। उसे पिछले पांच मैचों में मिली हार के बाद यह जीत नसीब हुई।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 47वें मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया। कोलकाता को पिछले पांच मैचों में मिली हार के बाद यह जीत हासिल हुई है। इससे पहले राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नितीश राणा (नाबाद 48) और रिंकू सिंह (नाबाद 42) ने कोलकाता के लिए शानदार पारी खेली।

Advertisment

 राणा-रिंकू ने मंजिल तक पहुंचाया

टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एरोन फिंच एक बार फिर रन बनाने में नाकाम साबित हुए। चौथे ओवर में कुलदीप सेन ने उन्हें आउट किया। छठे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने बाबा इंद्रजीत को 15 रन के निजी स्कोर पर वापस भेजा। हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने समझदारी से खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

इस बीच 13वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने श्रेयस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रेयस ने 32 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। हालांकि इसके बाद नितीश राणा और रिंकू सिंह ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। कोलकाता ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नितीश राणा ने 37 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में 42 रन की धुआंधार पारी खेली।

Advertisment

राजस्थान ने बनाए 152 रन

इससे पहले कोलकाता के कप्तान ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर संघर्ष करते नजर आए। उमेश यादव ने उन्हें 2 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद जोस बटलर और सैमसन ने पारी को संभाला और 48 रनों की साझेदारी की।

बटलर आज अपने लय में नहीं दिखे और 22 रन बनाने के लिए 25 गेंदों का सामना किया। राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जबकि एक छोर से संजू सैमसन ने रन बनाना जारी रखा। उन्होंने 49 गेंदों में 54 रन बनाए। अंतिम ओवरों में हेटमायर ने 13 गेंदों में तेजतर्रार 27 रन बनाए। इस प्रकार राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer Sanju Samson Kolkata Rajasthan Twitter Reactions