इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया। 98 रनों का पीछा करते हुए मुंबई शुरुआती विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिखी, लेकिन अंत में मुंबई ने 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले मुंबई की धारदार गेंदबाजी के आगे चेन्नई की पूरी टीम 97 रन पर ढेर हो गई। इस हार के बाद धोनी की अगुवाई वाली टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
शुरुआती झटकों से उबरते हुए मुंबई ने हासिल की जीत
लो स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई ने 98 रन के लक्ष्य का जबरदस्त तरीके से बचाव करने का प्रयास किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को शुरुआती झटके दिए। पहले ही ओवर में मुकेश चौधरी ने इशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इशान सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा और डैनियल सैम्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए सिमरजीत सिंह ने रोहित शर्मा (18) को आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया।
इस झटके से मुंबई उबरती कि मुकेश चौधरी ने पांचवें ओवर में लगातार दो विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले डैनियल सैम्स और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया। हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन टीम को जीत के करीब ले गए। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। शौकीन 18 रन बनाकर आउट हुए। अंत में टिम डेविड और तिलक वर्मा ने टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए, जबकि टिम डेविड 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे चेन्नई ढेर
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब हुई और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डैनियल सैम्स का शिकार बने। इसके बाद सैम्स ने मोईन अली के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका दिया। वह 7 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई को तीसरा झटका रॉबिन उथप्पा (1) के रूप में बुमराह ने दिया।
डैनियल सैम्स आज चेन्नई पर कहर बनकर टूटे और पांचवें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ (7) को आउट कर चेन्नई की कमर तोड़ दी। केवल 17 रन के स्कोर पर चेन्नई के शीर्ष चार बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिल नहीं रुका और पूरी टीम 16 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ऑलआउट हो गई। अकेले धोनी संघर्ष करते नजर आए। वह 33 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
मुंबई के गेंदबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित किया और शुरुआती झटके देते हुए अंत तक दबाव बनाए रखा। डैनियल सैम्स सबसे किफायती गेंदबाज रहे और 4 ओवर में 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके अलावा रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को 2-2 विकेट मिले। वहीं बुमराह और रमनदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
It should have been a match with no DRS for both sides #CSKvsMI
— Laxman Sivaramakrishnan (@LaxmanSivarama1) May 12, 2022
Sorry forgot to add Power 😅 #CSKvMI #IPL2022 https://t.co/4wupm0MlbG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 12, 2022
CSK Fans from now on🤣🤣#CSKvMI pic.twitter.com/mx1T2sCsGX
— Bijay Roy (@bijayroy70) May 12, 2022
Tbh We have been too harsh on Mukesh Chaudhary..
— Royal Hindustani (@Rudra2812) May 12, 2022
Boy playing his 1st season, suddenly in absence of Deepak Chahar got the chance, he is getting better match by match..
Well Bowled Mukesh Bhai!! ✌#CSKvMI || #MukeshChoudhary pic.twitter.com/mS7vcHYLVj
Well played Tilak Varma 👏 carried the team through a win. Congratulations @mipaltan Well bowled to restrict @ChennaiIPL to a low score of 97. Dhoni tried to put on some runs, but didn’t get the needed support from the other end. MI was the better team tonight. #MIvCSK #IPL2022
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2022
Tilak Varma has been the find of the season for Mumbai Indians. Crossed 30+ mark in 7 innings, what a talent. pic.twitter.com/X8nexL5DLc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2022
Much life in this game still .Mukesh Choudhary and Simranjeet have been excellent. But the #MI batting order and approach have been a bit baffling
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 12, 2022
IPL started on 2008 and this is the only second time CSK failed to qualify into play-offs - most consistent team in the league history.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2022
Congratulations Mumbai Indians for these two points.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 12, 2022
Csk apna naseeb aaj sath nahi Laayi.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 12, 2022
Tilak Varma, at 19 years of age, being the best batter in a team that has Rohit Sharma, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, Pollard who are all big names. Huge credit to the young man. He's surely gonna become a cricketing legend. #CSKvMI#Tilakverma pic.twitter.com/7iJgew3lej
— आशीष सिंह (@realashish7) May 12, 2022