Advertisment

Twitter Reactions: मुंबई से मिली करारी हार के बाद चेन्नई का प्लेऑफ में जाने का सपना हुआ चकनाचूर

इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया। 98 रनों का पीछा करते हुए मुंबई शुरुआती विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिखी, लेकिन अंत में मुंबई ने 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले मुंबई की धारदार गेंदबाजी के आगे चेन्नई की पूरी टीम 97 रन पर ढेर हो गई। इस हार के बाद धोनी की अगुवाई वाली टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Advertisment

शुरुआती झटकों से उबरते हुए मुंबई ने हासिल की जीत

लो स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई ने 98 रन के लक्ष्य का जबरदस्त तरीके से बचाव करने का प्रयास किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को शुरुआती झटके दिए। पहले ही ओवर में मुकेश चौधरी ने इशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इशान सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा और डैनियल सैम्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए सिमरजीत सिंह ने रोहित शर्मा (18) को आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया।

इस झटके से मुंबई उबरती कि मुकेश चौधरी ने पांचवें ओवर में लगातार दो विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले डैनियल सैम्स और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया। हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन टीम को जीत के करीब ले गए। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। शौकीन 18 रन बनाकर आउट हुए। अंत में टिम डेविड और तिलक वर्मा ने टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए, जबकि टिम डेविड 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Advertisment

मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे चेन्नई ढेर

इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब हुई और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डैनियल सैम्स का शिकार बने। इसके बाद सैम्स ने मोईन अली के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका दिया। वह 7 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई को तीसरा झटका रॉबिन उथप्पा (1) के रूप में बुमराह ने दिया।

डैनियल सैम्स आज चेन्नई पर कहर बनकर टूटे और पांचवें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ (7) को आउट कर चेन्नई की कमर तोड़ दी। केवल 17 रन के स्कोर पर चेन्नई के शीर्ष चार बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिल नहीं रुका और पूरी टीम 16 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ऑलआउट हो गई। अकेले धोनी संघर्ष करते नजर आए। वह 33 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।

Advertisment

मुंबई के गेंदबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित किया और शुरुआती झटके देते हुए अंत तक दबाव बनाए रखा। डैनियल सैम्स सबसे किफायती गेंदबाज रहे और 4 ओवर में 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके अलावा रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को 2-2 विकेट मिले। वहीं बुमराह और रमनदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

Cricket News General News T20-2022 Rohit Sharma Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Twitter Reactions