इंडियन टी-20 लीग 2022 में दिल्ली के लिए करो या मरो मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने उसे 5 विकेट से हराया। दिल्ली की हार के बाद बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। मुंबई की जीत के सूत्रधार रहे ईशान किशन, जिन्होंने 48 रनों की पारी खेलकर जींत की नींव रखी। डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड ने अंत में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के जीत की इबारत लिखी। इससे पहले दिल्ली ने 20 ओवर में 159 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का सपना
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे कप्तान आज के मैच में भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस ने पलटवार करते हुए दिल्ली को दबाव बनाने का मौका नहीं दिया। दोनों ने सूझबूझ से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई। ऐसा लग रहा था कि ईशान लीग के आखिरी मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगे, तभी 12वें ओवर में 48 रनों की पारी खेलकर वह आउट हो गए।
इसके थोड़ी देर बाद ब्रेविस को वापस लौटना पड़ा। उन्होंने 33 गेंदों में 37 रन बनाए। अपनी पारी में ब्रेविस ने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। फिर तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की साझेदारी कर मैच मुंबई के पक्ष में ला दिया। टीम को जब 15 रनों की जरूरत थी, तभी डेविड शार्दुल ठाकुर के एक स्लोवर गेंद पर पृथ्वी शॉ द्वारा लपके गए। उन्होंने केवल 11 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली।
19वें ओवर में तिलक वर्मा भी 21 रन बनाकर चलते बने। आखिरी ओवर में रमनदीप सिंह के बल्ले से जीत का चौका निकला और मुंबई ने 5 विकेट से हराकर दिल्ली के प्लेऑफ में जाने के सपने को चकनाचूर कर दिया।
पंत-पॉवेल ने दिल्ली को शुरुआती झटकों से उबारा
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की। वॉर्नर का बल्ला आज खामोश रहा और वह सिर्फ 5 रन बना सके। वहीं मिचल मार्श भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिट होने के बाद वापसी कर रहे शॉ ने कुछ अच्छे शॉट्ल खेले, लेकिन बुमराह ने अपने बाउंसर के जाल में उन्हें फंसाया और 24 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
सरफराज खान एक बार फिर मिले मौके को नहीं भूना सके और 10 रन बनाने के बाद मारकंडे का शिकार बने। 50 रन पर 4 विकेट गंवाकर दिल्ली संकट में आ गई। फिर कप्तान पंत और रोवमन पॉवेल ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और 75 रनों की साझेदारी की। पंत ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए। वहीं रोवमन पॉवेल ने 43 रनों की पारी खेली।
आखिरी में अक्षर पटेल ने 10 गेंदों में 19 रन बनाए। इस प्रकार दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। वहीं रमनदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
People cheering RCB-RCB in a match between #MIvsDC .. cricket always shows you unreal scenes and provides you unreal excitement. A match to remember. 😅 #IPL2022 #TATAIPL
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 21, 2022
Tim David is actually inhuman🤯🤯What a knock...#MIvsDC #IPL2022
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) May 21, 2022
Thank You From The Bottom Of Our Hearts @mipaltan! 🤝 #MIvsDC #IPL2022
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) May 21, 2022
Tim David, a former RCB player comes to RCB's rescue with a crucial knock, which takes them into the top-four🥰#IPL2022 #TimDavid #RCB #MIvsDC #IPL2022 pic.twitter.com/MilRQveDye
— Wisden India (@WisdenIndia) May 21, 2022
Bye bye #DelhiCapitals see you next year 💔
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 21, 2022
#MI have uncovered a very fine young player in #TilakVarma. Almost 400 in a debut season, and with great composure.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 21, 2022
Bangalore will be a dangerous team in the Playoffs now. More than the other three perhaps #RCB #DCvsMI @RCBTweets
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 21, 2022
Last year in Qualifier Rishabh gave Tom Curran the final over instead of Rabada and that cost DC dearly. And tonight he didn't review Tim David's caught behind. Two decisions he will regret dearly. DC fans must be wondering what could have been.. #MIvDC #IPL2022
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 21, 2022
Apart from Tilak Varma and Dewald Brevis, the biggest positive for Mumbai Indians is TIM DAVID!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 21, 2022
Khush toh bahot honge @RCBTweets wale 😜
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 21, 2022
Congratulations @mipaltan on the win #IPL2022 #DCvsMI pic.twitter.com/9Vpy6BEALt
What a knock by Tim David - 34 (11). What a giant he's, a ridiculous innings. Take a bow, David. pic.twitter.com/ApbWR7nscb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2022
What a knock from Tim David, 34 runs from just 11 balls - phenomenal David. pic.twitter.com/AhJJ8uiwT6
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 21, 2022
Every #RCB fan right now! #TATAIPL #MIvsDC pic.twitter.com/c3NbNaZcPx
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) May 21, 2022