इंडियन टी-20 लीग 2022 के 51वें मैच में मुंबई ने गुजरात पर 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। डेनियल सैम्स ने अंतिम ओवर में मिलर और तेवतिया जैसे बल्लेबाजों के सामने 9 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवर में 172 रन ही बना सकी।
टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी और रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत से मुंबई के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और लगातार बाउंड्री लगाए। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 106 रन के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा।
शुभमन गिल 36 गेंदों में 52 रन बनाकर मुरुगन अश्विन का शिकार बने। इसी ओवर में साहा भी 55 रन बनाकर मुरुगन का दूसरा शिकार बने। अपनी पारी में साहा ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला। सुदर्शन ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए, लेकिन 16वें ओवर में वह हिट विकेट हो गए। उन्होंने 14 रनों का योगदान दिया।
डेनियल सैम्स ने आखिरी ओवर में पलटा मैच
यहां से मुंबई ने मैच में वापसी की। 18वें ओवर में हार्दिक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने 14 रन बनाए। अंत में मिलर और तेवतिया ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे। गुजरात को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे और डेनियल सैम्स ने तेवतिया को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। वह डबल रन के चक्कर में तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद सैम्स ने मिलर को लगातार दो गेंदें डॉट कराकर मुंबई को 5 रनों से जीत दिलाई। गुजरात 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बना सकी।
टिम डेविड ने किया कमाल
इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। मुंबई को रोहित शर्मा और इशान किशन ने लंबे समय बाद शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा के बल्ले से आज रन निकला। उन्होंने 28 गेंदों में 43 रन बनाए।
वहीं इशान किशन ने भी आखिरकार फॉर्म में वापसी की और 29 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। अच्छी शुरुआत के बाद बीच के ओवरों में टीम लड़खड़ाई, लेकिन आखिरी के ओवरों में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 21 गेंदों में 2 चौके 4 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इस प्रकार मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं
What a match. From good start to good Finished by Mumbai Indians. 🔥
— Adarsh keshri (@adarshkeshri_) May 6, 2022
Two back to back won. Mind blowing 🔥🔥#MIvsGT #RohitSharma𓃵 #HardikPandya #ishankishan #Danilsams #Timdavid https://t.co/LhCU51VUQI
This is how MI won the game 😄 #GTvMI #IPL2022 pic.twitter.com/Cxrs4OyBKM
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 6, 2022
Too little too late @mipaltan but teams will be wary of playing you now on #IPL2022 #MIvsGT @ImRo45
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 6, 2022
Tim David has played two crucial knocks of 20*(9) and 44*(21) since his return to the Mumbai Indians Playing XI and that has helped MI in winning both games. Just makes you wonder why he was out of the XI for so long, despite the obvious talent and potential he has!
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) May 6, 2022
The dip on that last slower ball from Daniel Sams was pretty good!!#GTvMI
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) May 6, 2022
Can't believe #MI pulled it off! It was #GT's game most of the way! One of the overs of the tournament from Sams!
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 6, 2022
1 Hit wicket 2 run outs what a colossal CHOKE job by Gujarat Titans 😅#MIvGT #MIvsGT
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 6, 2022
The victory run by Rohit Sharma reminded me of the 2019 IPL final winning moment. pic.twitter.com/vkIL3swjS8
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2022
Jo ek ek jeet ko tarse aaj Gujarat titans pe 2 ank ke sath barse. #Mumbaiindians
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 6, 2022
Been saying this since last two games,you can’t lose momentum in the ipl at any stage. they are still in great position but should stay on guard. #GujaratTitans
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 6, 2022
Daniel Sams appreciation post 🫂
— DHRUVI (@_dhruvirat718_) May 6, 2022
The real hero.
Sams be like: AB humko chahiye full ijjat 😄#IPL2022 #MIvsGT pic.twitter.com/vy9xOTRQNx
Appreciation tweet for sams last match 1st ball 6 and bowling a wonderful over this match 👏🏻👏🏻👏🏻
— Deep Patel (@deeppatelguj) May 6, 2022
From what happened in the intial matches is past he’s coming back strong 💪 💙💙💙💙💙 #MIvsGT #MumbaiIndians @mipaltan pic.twitter.com/L1n3ITdHuv