Twitter Reactions: पंजाब के पावर के सामने बैंगलोर पड़ा कमजोर, हाई स्कोरिंग मुकाबले में 54 रनों से हारा

इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज खेले गए मैच में पंजाब ने बैंगलोर को 54 रनों से हराया। इस जीत के साथ वह अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज खेले गए मुकाबले में पंजाब ने बैंगलोर को 54 रनों से हराया। लिविंगस्टोन और बेयरस्टो की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने पहले बैंगलोर के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में फिर गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए बैंगलोर को 155 रनों पर सीमित कर दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंकतालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisment

विशाल लक्ष्य के दबाव में बिखरी बैंगलोर

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन टीम को ठोस शुरुआत नहीं मिल सकी। विराट कोहली अच्छे लय में दिखे, लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया और चौथे ओवर में रबाडा की गेंद ग्लव्स को छूती हुई फील्डर के हाथ में चल गई। वह 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान डु प्लेसिस और महीपाल लोमरोर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने पलटवार करते हुए चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। हालांकि, तेजी से रन बनाने के चक्कर में पाटीदार राहुल चाहर का शिकार बने। उन्होंने 21 गेंदों में 26 रन बनाए। मैक्सवेल जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे सभी को उम्मीदें थीं कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे। लेकिन बड़े शॉट के चक्कर में वह भी अपना विकेट गंवा बैठे।

उन्हें 35 रन के निजी स्कोर पर हरप्रीत बरार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिनेश कार्तिक भी जल्द आउट हो गए। इसके बाद बैंगलोर की उम्मीदें समाप्त हो गईं। निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इस प्रकार बैंगलोर 54 रन से मैच हार गई। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

Advertisment

लिविंगस्टोन-बेयरस्टो की तूफानी बलेलबाजी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने धमाकेदार शुरुआत की। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में ही टीम का स्कोर 60 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि इसी स्कोर धवन 21 रन बनाकर चलते बने। लेकिन बेयरस्टो नहीं रुके और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इसके बाद ब्रेबोर्न स्टेडियम पर लियाम लिविंगस्टोन नाम का तूफान आया।

लिविंगस्टोन ने बीच के ओवरों में पंजाब की रन गति को कम नहीं होने दिया। उन्होंने मयंक अग्रवाल (18) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। उन्होंने मैदान के चारों ओर बाउंड्री शॉट खेले। हालांकि, आखिरी ओवर में आउट होने से पहले ताबड़तोड़ 70 रन बनाए। अपनी पारी में लिविंगस्टोन ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। चौकों-छक्कों की बारिश के बीच पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर बनाया।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment
Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Mayank Agarwal Cricket News T20-2022 Bangalore Twitter Reactions Faf du Plessis