इंडियन टी-20 लीग 2022 के एलिमिनेटर में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई, जहां उसका सामना राजस्थान से होगा। बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार ने आज आतिशी बल्लेबाजी की और 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत बैंगलोर ने निर्धारित ओवर में 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में लखनऊ की टीम के लिए केएल राहुल (79) और दीपक हुड्डा (45) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
डेथ ओवरों मे बैंगलोर की बेहतरीन गेंदबाजी
208 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान लखनऊ को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन पहले ओवर में क्विंटन डी कॉक के रूप में लखनऊ को पहला झटका लगा। वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। डी कॉक के बाद बल्लेबाजी करने आए मनन वोहरा ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए, लेकिन 19 रन बनाने के बाद वह भी आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। इस दौरान 15वें ओवर में बड़ी हिट लगाने के प्रयास में हुड्डा बोल्ड हो गए। उन्होंने 26 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। एक छोर से टिके राहुल ने रन बनाना जारी रखा।
उन्होंने 58 गेंदों में 79 रन बनाए। राहुल ने अंत तक प्रयास किया, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। 19वें ओवर में वह जोश हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और मुकाबला 14 रन से हार गई। बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
रजत पाटीदार का शानदार शतक
इससे पहले बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया। पारी की शुरुआत विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने की। आज डु प्लेसिस का दिन नहीं था और वह बिना खाता खोले अपनी पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहसिन खान ने आउट किया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार ने कोहली के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया।
9वें ओवर में बैंगलोर को विराट कोहली के रूप में दूसरा झटका लगा। वह 25 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल (9) और महिपाल लोमरोर (14) भी जल्द आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार की आतिशी बल्लेबाजी ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
रजत पाटीदार ने 49 गेंदों में अपना पहला इंडियन टी-20 लीग शतक बनाया। उन्होंने 54 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दिनेश कार्तिक ने दूसरे छोर से सिर्फ 23 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। इस प्रकार बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
Batting and bowling performances were same by RCB and Lucknow but it was the fielding which made the difference. Lucknow dropped catches and RCB fielded outstanding. Congratulations to RCB. #RCBvsLSG #TATAIPL2022 pic.twitter.com/YTb3Hf4gOI
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 25, 2022
OMG! What An Unbelievable Match!! Proud Of You @RCBTweets!!! 😍 #RCBvsLSG #IPL2022 pic.twitter.com/tPvrSVezd6
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) May 25, 2022
A thrilling match and a packed stadium...what else can a Cricket lover ask for? 😄
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 25, 2022
P.S. There's always a special place in my ❤️ for Eden Gardens and the fans here!#RCBvsLSG pic.twitter.com/BpiGmSFzJj
His name means silver,
— Gaurav Kapur (@gauravkapur) May 25, 2022
but this knock is pure gold 🙌🏼#Patidar #RCBVSLSG
The emotions, RCB winning moment. pic.twitter.com/FAGRhb484D
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2022
What a nerve-wrecking game this was @RCBTweets 🔥 Congratulations 🎉 What nerves @HarshalPatel23 Brilliantly bowled in death 👏 #RCBvLSG #IPL2022
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 25, 2022
Eden mein Rcb ke fans dil garden garden.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 25, 2022
Bangalore vs Rajasthan will be a good contest. At least both the teams will have the right intent #RCBvsRR
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 25, 2022
Ticket to #Ahmedabad for @RCBTweets #RajatPatidar you nailed it#RCB#RCBvLSG #TATAIPL2022 pic.twitter.com/2WidhANCxT
— Munaf Patel (@munafpa99881129) May 25, 2022
18 balls to survive in the #TATAIPL2022. And this game is wide open. #RCB All about Harshal Patel now
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 25, 2022
This approach from KL RAHUL will always cost us in big tournaments & big matches. He can’t play run a ball type innings till 40 balls. #RCBvLSG #RCBvsLSG
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 25, 2022
Whole Eden Gardens is in joy, what a performance by RCB.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2022
Rising to the occasion #RajatPatidar 👏🏼👏🏼 but on a good pitch dropping catches made a huge difference! #Eliminator #IPL2022 #RCBVSLSG #CricketTwitter pic.twitter.com/82hTo2y6Sa
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) May 25, 2022