भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका ने रासी वैन डर डुसेन और डेविड मिलर की शानदार पारियों की मदद से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 211 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रासी वैन डर डुसेन और मिलर की शानदार बल्लेबाजी
212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन तीसरे ओवर में 22 रन के स्कोर पर उसे कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि क्विंटन डी कॉक और ड्वेन प्रिटोरियस ने शुरुआती झटके से टीम को उबारा। छठें ओवर में प्रिटोरियस (29) और 9वें ओवर में डी कॉक (22) रन बनाकर चलते बने।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रासी वैन डुर डुसेन और डेविड मिलर ने क्रीज पर पांव जमाया। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर जोरदार प्रहार किया। मिलर आज अपने रौद्र रूप में नजर आए और उन्होंने नाबाद 31 गेंदों में 64 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके 5 छक्के लगाए।
वहीं मैच के हीरो रहे रासी वैन डर डुसेन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। वह 46 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाकर लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद शेष रहते सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया विशाल लक्ष्य
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में 50 रन का आंकड़ा छू लिया। 7वें ओवर में गायकवाड़ के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद किशन और श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। आउट होने से पहले ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं अय्यर ने भी 27 गेंदों में 36 रन बनाए। अंतिम ओवरों में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने खेल फिनिश किया।
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए। पंत ने 29 रन और हार्दिक पांड्या ने मात्र 12 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज, नॉर्खिया, पार्नेल और प्रिटोरियस को 1-1 विकेट मिला।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
Excellent innings by Miller 👏
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) June 9, 2022
Ab out ho ja bhai 🙏#INDvSA #INDvsSA
Absolutely loving David Miller doing it again and again! #INDvSA
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) June 9, 2022
Perhaps Hardik Pandya gave a bit too much confidence to David Miller!?!! #IndvSA
— Chetan Narula (@chetannarula) June 9, 2022
Crowd in the stadium can’t believe what they are seeing 😁😁… what a match #INDvSA
— Samip Rajguru (@samiprajguru) June 9, 2022
Rassie van der Dussen is like that backbencher who bunks classes all year and goes into overdrive the night before the exams. Has worked wonderfully well for him and South Africa. #INDvSA
— Akshay Ramesh (@iamnotakshayr) June 9, 2022
You cannot blame Indian bowlers here. This is just remarkable hitting from Miller and Rassie. Astonishing. #INDvSA #CricketTwitter
— Vishesh Roy (@vroy38) June 9, 2022
Well played, South Africa. Expected SA to be more than competitive…losing Markram was a huge blow but didn’t make a difference in the end. Miller has started from where he’d left in the IPL…and Rassie…ufff…what a turnaround after that drop. #IndvSA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 9, 2022
This is some 💪 batting by David Miller and Rassie van der Dussen... and we can't help but 👏!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 9, 2022
South Africa win the 1st Paytm T20I #INDvSA by 7 wickets.#INDvsSA pic.twitter.com/M2v7N0coWe
Don't blame #RishabhPant South Africa really played their hearts out. #INDvSA pic.twitter.com/5Cu9JVlBVy
— Deepesh Sharma (@deepesh__sharma) June 9, 2022
South Africa won the match from a position 126 to win in last 10 overs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 9, 2022
This is the highest ever target chased down in last ten overs of a T20I chase.#INDvSA
Rassie Van der Dussen in today's match against India:-
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 9, 2022
First 32 balls - 30 runs.
Last 14 balls - 45 runs (321.42 SR).
He scored 75* runs from 46 balls in this successful run chase for South Africa. What an Innings. #INDvSA pic.twitter.com/oEU7DX4ka5