IND vs SA: पहले टी-20 मैच में भारत को मिली करारी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से दर्ज की जीत

गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
South Africa. (Image source: Twitter)

South Africa. (Image source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका ने रासी वैन डर डुसेन और डेविड मिलर की शानदार पारियों की मदद से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 211 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

रासी वैन डर डुसेन और मिलर की शानदार बल्लेबाजी

Advertisment

212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन तीसरे ओवर में 22 रन के स्कोर पर उसे कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि क्विंटन डी कॉक और ड्वेन प्रिटोरियस ने शुरुआती झटके से टीम को उबारा। छठें ओवर में प्रिटोरियस (29) और 9वें ओवर में डी कॉक (22) रन बनाकर चलते बने।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रासी वैन डुर डुसेन और डेविड मिलर ने क्रीज पर पांव जमाया। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर जोरदार प्रहार किया। मिलर आज अपने रौद्र रूप में नजर आए और उन्होंने नाबाद 31 गेंदों में 64 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके 5 छक्के लगाए।

वहीं मैच के हीरो रहे रासी वैन डर डुसेन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। वह 46 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाकर लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद शेष रहते सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया विशाल लक्ष्य

Advertisment

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में 50 रन का आंकड़ा छू लिया। 7वें ओवर में गायकवाड़ के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद किशन और श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। आउट होने से पहले ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं अय्यर ने भी 27 गेंदों में 36 रन बनाए। अंतिम ओवरों में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने खेल फिनिश किया।

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए। पंत ने 29 रन और हार्दिक पांड्या ने मात्र 12 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज, नॉर्खिया, पार्नेल और प्रिटोरियस को 1-1 विकेट मिला।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

Cricket News India General News T20-2022 Rishabh Pant Temba Bavuma South Africa India vs South Africa 2022