Twitter Reactions: एशिया कप में विराट कोहली के बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाने के बाद फैन्स ने जमकर की तारीफ

एशिया कप 2022 के सुपर-4 में दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 के सुपर-4 में दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसी स्कोर पर रोहित शर्मा 20 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisment

बहरहाल भारतीय टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उसने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में अपना सर्वोच्च स्कोर 62/1 बनाया। पावरप्ले के समाप्त होने के बाद अगली ही गेंद पर शादाब खान ने केएल राहुल को 28 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

एक छोर से कोहली डटे रहे

हांगकांग के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव आज उस तरह की बल्लेबाजी को दोहरा नहीं सके और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत बल्ले से एक बार फिर नाकाम रहे और गैरजिम्मेदराना शॉट खेलकर पवेलियन वापस लौटे। वहीं हार्दिक पांड्या भी दो गेंद खेलने के बाद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

हालांकि, दूसरे छोर से टिके विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। विराट पिछले कुछ मैचों में रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन एशिया कप 2022 में वे पूरी लय में दिखे। आज भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा। यह टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।

Advertisment

वह पारी के आखिरी ओवर में दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए। आउट होने से पहले कोहली ने 44 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। अंत में रवि बिश्नोई ने आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।

विराट कोहली के फॉर्म लौटने और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की।

यहां देखिए ट्विटर मिली प्रतिक्रियाएं-

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Pakistan