Advertisment

Ranji Trophy: सरफराज खान ने जड़ा इस सीजन का चौथा शतक तो सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

सरफराज खान रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sarfaraz Khan (Twitter/BCCI)

Sarfaraz Khan (Twitter/BCCI)

सरफराज खान 2020 में मुंबई टीम में वापसी करने के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी 2022 के सीजन में अब तक बल्ले से खूब गरजा है। वह टूर्नामेंट में अब तक चार शतक लगाने के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 134 रनों की पारी खेली।

Advertisment

पिता द्वारा 2015 में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने के लिए कहे जाने के बाद सरफराज खान ने टीम छोड़ दी थी। हालांकि टीम बदलने के बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया। उन्हें 2019 तक यूपी की तरफ से पर्याप्त अवसर नहीं मिले। इसके बाद सरफराज ने अपने पिता से कहा कि वह या तो मुंबई के लिए खेलेंगे या क्रिकेट छोड़ देंगे।

खान की वापसी आसान नहीं थी और मुंबई के लिए चुने जाने से पहले क्लब क्रिकेट खेला और खूब रन बनाए। कोविड महामारी के कारण घरेलू टूर्नामेंट 2020 और 2021 में नहीं खेला गया था। इस साल शुरुआत में यह टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ।

इस सीजन 1000 रन बनाने के करीब सरफराज खान

Advertisment

इस समय रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 374 रन बनाने में सफल हुई। लेकिन इसमें सरफराज खान ने अहम योगदान दिया। उनकी रनों की भूख बरकरार है और आउट होने से पहले 134 रन बनाए। इस प्रकार वह टूर्नामेंट में अब तक 937 रन बना चुके हैं।

एक समय मुंबई की टीम 228 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन सरफराज खान ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। सरफराज खान इस सीजन 1000 रन बनाने के नजदीक खड़े हैं, लेकिन यह निर्भर करता है कि वह दूसरी पारी में कैसी बल्लेबाजी करते हैं।

इस बीच टूर्नामेंट में चौथा लगाने के बाद सोशल मीडिया पर सरफराज खान की जमकर तारीफ हो रही है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि अपने प्रदर्शन के दम पर वह भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना सकेंगे।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

Cricket News India General News India Domestic Cricket