Advertisment

Twitter Reactions: सिराज की घातक गेंदबाजी ने आरसीबी को दिलाई जीत, पंजाब 24 रनों से हारा

आईपीएल (IPL) 2023 के 27वें मुकाबले रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 24 रनों से मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
PBKS vs RCB, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

PBKS vs RCB, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

आईपीएल (IPL) 2023 के 27वें मुकाबले रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 24 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बोर्ड पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम 18.2 ओवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल पर 5वें पायदान पर पहुंच गई है।

Advertisment

आरसीबी ने दिया 175 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुे आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए।

आरसीबी के दोनों ओपनर्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।

Advertisment

कोहली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

सिराज की धारदार गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब हुई और पावर प्ले में 43 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। प्रभसिमरन सिंह ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन वह भी 46 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। जितेश शर्मा आखिरी तक डटे रहे, लेकिन और टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आखिरी विकेट के रूप में वह पवेलियन लौट गए। उन्होंने 27 गेंदों में 41 रन बनाए।

Advertisment

मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा वानिंदु हसरंगा ने 2, वेन पार्नेल ने 1 और हर्षल पटेल ने 1 विकेट हासिल किया।

देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Kings Punjab Bangalore Mohammed Siraj Indian Premier League Twitter Reactions RCB