इंडियन टी-20 लीग 2022 के 15वें मैच में क्विंटन डी कॉक की धमाकेदारी पारी की बदौलत लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 3 विकेट पर 149 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम चार मैचो में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
डी कॉक ने शानदार पारी खेली
दिल्ली द्वारा 150 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने संभलकर खेलते हुए पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 48 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। हालांकि 10वें ओवर में कुलदीप यादव ने केएल राहुल (24) को पृथ्वी के हाथों लपकवाया। इसके बाद एविन लुईस भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।
लेकिन एक छोर से क्विंटन डी कॉक टिके रहे और लखनऊ की पारी को चलाते रहे। उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 36 रन की साझेदारी बनाई। लेकिन इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने क्विंटन डी कॉक को आउट करके तोड़ दिया। 52 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रन बनाने के बाद उनकी पारी का अंत हुआ। इसके बाद दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। 19वें ओवर में पांड्या ने 14 रन बनाए।
आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर हुड्डा (11) आउट हो गए। अब लखनऊ को पांच गेंदों में 5 रन चाहिए थे। आयुष बडोनी ने दूसरी गेंद पर चौके लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और अगली ही गेंद पर बडोनी ने छक्का लगाकर लखनऊ को 6 विकेट से मुकाबले में जीत दिलाई।
गेंदबाजों ने दिल्ली को बड़ा स्कोर बनाने से रोका
इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने जोरदार शॉट्स लगाए। आउट होने से पहले उन्होंने 34 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
डेविड वॉर्नर इंडियन टी-20 लीग 2022 का अपना पहला मैच खेले, जिसमें वह छाप छोड़ने में नाकाम रहे। वह 12 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल भी 3 रन ही बना सके। ऋषभ पंत और सरफराज खान टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में सफल हुए, लेकिन टीम बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बना सकी।
ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि सरफराज खान ने 28 गेंदों में 36 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे। लखनऊ के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। सबसे सफल गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
Looked close in the end but that was artificial excitement more than anything. Lucknow had enough depth in their reserves.
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 7, 2022
Delhi lack meat in their middle and lower-middle order #DCvsLSG #IPL2022 @LucknowIPL @DelhiCapitals
#DCvsLSG #LSGvsDC
— Paras Jain (@_paras25_) April 7, 2022
Mumbai Indians fans watching Quinton de Kock batting for LSG : pic.twitter.com/KhBFoYumFr
22 year Ayush Badoni has faced different situations in his first 4 matches: scored 54 v GT when his team was 29/4, scored 19* off 9 v CSK in a tight run chased, hit 19 off 12 v SRH as LSG finished with 169. Tonight he hit 10 off 3 v DC showing his class in a run chase #DCvsLSG
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) April 7, 2022
80 ( 52 balls ) 9 Fours and 2 Sixes
— Aneesh (@Aneesh_98) April 7, 2022
18th half-century for Quinton de Kock in the IPL. #QuintondeKock
#LSGvsDC #IPL2022 pic.twitter.com/kLJWsgyFb9
LSG prevail over DC in a last over thriller!#QuintondeKock stars with 80(52) and #AyushBadoni does the honors in the final over with a boundary and a finishing six!#PrithviShaw back in form with 61(34) for DC but not enough!
— Ganesh Gopalan (@_Ganesh_Gopalan) April 7, 2022
4️⃣ 4️⃣ 4️⃣ . 6️⃣ 1️⃣
— SuperGiantsArmy™ — LSG FC (@LucknowIPLCover) April 7, 2022
Quinton de Kock lit up the #LucknowSuperGiants fans in DY Patil Stadium. 🔥🔥🤩🥳#AbApniBaariHai 💪 | #LSGvsDC#BhaukaalMachadengey #LSG#QuintonDeKock #AnrichNortje pic.twitter.com/6mUMXQ13Ir
Our baby AB 🔥@klrahul11 • #LSGvDC pic.twitter.com/cFH42CSa5W
— Juman (@cool_rahulfan) April 7, 2022
That's 3⃣ in a row!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 7, 2022
Describe this #LSG 6⃣ wicket victory in 1⃣ word.#TATAIPL #YehAbNormalHai #LSGvDC #IPL2022 #AbApniBaariHai pic.twitter.com/eIM9KutqmH
LSG fans to Delhi Capitals. #LSGvDC pic.twitter.com/eZugmPR7UY
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) April 7, 2022
Phenomenal knock this from De Kock. Looked as if he was batting on a different pitch. He was seeing the ball well, and on the rare ocassion he didn't see the ball, it still went all the way! #LSGvDC #IPL2022 pic.twitter.com/xcM3ScYTbJ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 7, 2022
Great player Quinton de Kock, Calm and composed
— Shashank Jindal (@Shashank3jindal) April 7, 2022
Match winning knock 👏#LSGvDC #DCvsLSG @QuinnyDeKock69 @LucknowIPL #IPL2022
This guy #AyushBadoni is vary special.. the more @BCCI waste time to pick him to play for team India the more country losses of his extraordinary talent..He should be playing all three formats moment #IPL gets over.. @chetans1987 @JayShah @SGanguly99 #LSGvDC #DCvsLSG #LSGvsDC
— Harshad parmar (@Harshad9Parmar) April 7, 2022