Twitter Reactions: 'किलर' मिलर की तूफानी पारी से गुजरात फाइनल में पहुंची, क्वालीफायर-1 में राजस्थान को 7 विकेट से हराया

इंडियन टी-20 लीग 2022 के क्वालीफायर-1 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के क्वालीफायर-1 में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। डेविड मिलर ने एक बार फिर गुजरात के लिए आतिशी पारी खेली और सिर्फ 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने उनका भरपूर साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इससे पहले राजस्थान ने जोस बटलर के 89 रनों की मदद से 188 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

मिलर-पांड्या की शतकीय साझेदारी

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर साहा को बिना खाता खोले वापस भेजा। साहा के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड और शुभमन गिल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए तेजी रन बटोरे। 8वें ओवर में गिल रन आउट हो गए। उन्होंने 21 गेंदों में 35 रन बनाए।

10वें ओवर में मैथ्यू वेड भी डग आउट में वापस लौट गए। उन्होंने ओबेद मैककॉय की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन बाउंड्री पर लपके गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और डेविड वॉर्नर ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए रन गति को बनाए रखा। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की। आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने तीन लगातार छक्के लगाते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।

डेविड मिलर ने 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान मिलर ने तीन चौके और पांच छ्क्के लगाए। वहीं हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisment

जोस बटलर की एक और शानदार पारी

क्वालीफायर-1 में गुजरात ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान को पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद संजू सैमसन ने अकेले जिम्मा संभाला और क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू किया। उन्होंने केवल 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बना डाले।

10वें ओवर में सैमसन को साई किशोर ने अपना शिकार बनाया। पडिक्कल ने 28 रनों का योगदान दिया। हेटमायर, पराग और अश्विन आज कुछ खास नहीं कर सके। एक छोर से टिके बटलर ने शुरुआत में धीमी गति से बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने गियर बदला और तेजी से रन बनाए। आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले बटलर ने 56 गेंदों में 89 रन बनाए। इस प्रकार राजस्थान ने 6 विकेट पर 188 रन बनाए।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment
Gujarat T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Twitter Reactions Rajasthan Sanju Samson Hardik Pandya