शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने बैंगलोर के गेंदबाजों को जमकर धोया तो फैंस की आई कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

बैंगलोर के खिलाफ रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 का 22वां मैच मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। जहां बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दोनों टीम टूर्नामेंट में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेले रही है।

Advertisment

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। गायकवाड़ ने एक बार फिर  निराश किया और 17 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। वहीं मोईन अली भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि इसके बाद रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की। शिवम दुबे ने विस्फोटक अंदाज में मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। प्रशंसकों को उनकी बल्लेबाजी देखकर धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की याद आ गई। हालांकि वह अपने पहले इंडियन टी-20 लीग शतक से चूक गए। उन्होंने अपने 95 रनों की पारी में 5 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के लगाए।

रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने मिलकर लगाए 17 छक्के

इसके अलावा रॉबिन उथप्पा भी बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने चेन्नई के दो शुरुआती विकेट गिर जाने के बाद शिवम दुबे के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

Advertisment

उथप्पा और दुबे की पारी देखकर चेन्नई के प्रशंसकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैदान में छक्कों की बरसात कर दी। आलम ये था कि दोनों ने मिलकर चेन्नई की पारी में 17 छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों की आतिशी पारी की मदद से चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए।

दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो बैंगलोर ने पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। चार मैच में 6 अंकों के साथ इस समय अंकतालिका में वह तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ चेन्नई ने अपने पिछले चारों मैच गंवाए और उसे अभी जीत की तलाश है। वह अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है।

यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

Cricket News General News T20-2022 Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Twitter Reactions