'भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता', ललित मोदी और सुष्मिता सेन की डेटिंग की खबर सुनने के बाद यूजर्स ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

ललित मोदी और सुष्मिता सेन की रिश्ते की घोषणा के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स और कमेंट करने शुरू कर दिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lalit Modi, Sushmita Sen (Image Credit : Twitter)

Lalit Modi, Sushmita Sen (Image Credit : Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने जब से सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है, वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर सुष्मिता सेन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह उन्हें डेट कर रहे हैं। इस घोषणा के बाद ट्विटर पर हड़कंप मच गया।

Advertisment

दरअसल, ललित मोदी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की और लिखा कि वे परिवार के साथ मालदीव और सार्डिनिया के ग्लोबल टूर के बाद लंदन वापस आ गए। इसके साथ ही उन्होंने सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताया।

हालांकि, इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जब दोनों के शादी खबरें चलने लगी तो ललित मोदी ने दोबारा पोस्ट करते हुए सफाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'बस स्पष्ट करने के लिए। शादी नहीं की, बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी एक दिन होगी।'

फिर क्या था, ललित मोदी और सुष्मिता सेन की रिश्ते की घोषणा के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स और कमेंट करने शुरू कर दिए। उनमें से कुछ ट्वीट को इस आर्टिकल में शामिल किया गया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Advertisment

सुष्मिता सेन के भाई को रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं

बात करें ललित मोदी की तो 58 वर्षीय इंडियन टी-20 लीग के चेयरपर्सन और संस्थापक हैं। उन्होंने तीन सीजन तक कार्य किया। वह 2005 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष बने। उसके बाद से ही उन्होंने सबसे बड़ी टी-20 लीग की अवधारणा को लेकर कार्य करना शुरू कर दिया और 2008 में उसे असली रूप दिया। हालांकि, 2013 में बीसीसीआई ने उन पर अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

वहीं सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने कहा कि उन्हें इस रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ललित मोदी 2015 में ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाने के बाद लंदन में रह रहे हैं। उनकी पत्नी मीनल मोदी का 2018 में 64 वर्ष की आयु में कैंसर से निधन हो गया। उनके दो बच्चे आलिया और रुचिर हैं। ललित मोदी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में भी काम किया।

यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

Advertisment
Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India