Advertisment

Twitter Reactions: अनुज रावत-विराट कोहली की दमदार बल्लेबाजी से जीता बैंगलोर, मुंबई को मिली लगातार चौथी हार

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 18वें मैच में बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की है। वहीं मुंबई को लगातार चौथी हार मिली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 18वें मैच में बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की है। वहीं टूर्नामेंट में मुंबई को लगातार चौथी हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने बैंगलोर के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बैंगलोर ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बैंगलोर अंकतालिका में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisment

अनुज रावत-विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी

मुंबई द्वारा दिए लक्ष्य को हासिल करने के लिए बैंगलोर को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस व अनुज रावत ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को उनादकट ने डुप्लेसिस को पवेलियन भेज कर तोड़ा। डुप्लेसिस ने 24 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए।

हालांकि इसके बाद अनुज रावत और विराट कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की मैच में वापसी के रास्ते बंद कर दिए। इस दौरान अनुज रावत ने इंडियन टी-20 लीग का अपना पहला अर्धशतक बनाया। 17वें ओवर में अनुज रावत 66 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद रन आउट हो गए।

Advertisment

जीत से थोड़ा पहले विराट कोहली भी आउट हो गए। उन्हें डेवाल्ड ब्रेविस ने 48 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। हालांकि इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरा और बैंगलोर ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक (7) और मैक्सवेल (8) रन पर नाबाद लौटे।

सूर्यकुमार ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

इससे पहले बैंगलोर ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सलामी बल्लेबाज इशान किशन और रोहित शर्मा ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। हालांकि इसी स्कोर पर मुंबई को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 15 गेंदों में 26 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार हुए।

Advertisment

इसके बाद इशान किशन भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बैंगलोर के गेंदबाजों ने नकेल कसा और मुंबई के विकेट नियमित अंतराल पर गिराए। अकेले सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अर्धशतक की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। बैंगलोर के लिए हसरंगा और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

Cricket News General News T20-2022 Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Bangalore Twitter Reactions