लियम लिविंगस्टोन के तूफान में उड़ी हैदराबाद, पंजाब को मिली 5 विकेट से जीत

लियम लिविंगस्टोन ने तूफानी पारी खेलते हुए पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाते हुए शानदार तरीके से सीजन का अंत करवाया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
लियम लिविंगस्टोन के तूफान में उड़ी हैदराबाद, पंजाब को मिली 5 विकेट से जीत

पंजाब ने रविवार (22 मई) को हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपने अभियान का अंत किया। चूंकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं, टूर्नामेंट का आखिरी लीग स्टेज मैच एक डेड रबर था। हैदराबाद इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना उतरी जिससे उनकी कमान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी।

Advertisment

मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीता और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। चूंकि इस मैच में कुछ भी दांव पर नहीं था, इसलिए दोनों खेमों में बेंच वाले खिलाड़ियों को मौका दिया। सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग के चार रन पर आउट होने से हैदराबाद शुरुआत से ही बैकफुट पर आ गई।

इसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभाला और टीम को 50 के पार ले गए। जब ऐसा लग रहा था कि अभिषेक बड़ी पारी खेलेंगे तो वह 43 रन पर आउट हो गए। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं किया। अंत में, वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने अहम भूमिका निभाई और हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवरों में 157 तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार और नाथन एलिस ने तीन-तीन विकेट लिए।

पंजाब ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया

Advertisment

जवाब में पंजाब के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 22 रन बनाकर तेज शुरुआत की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शाहरुख खान ने भी 10 गेंदों में 19 रन बनाए, जिससे आवश्यक रन रेट और भी कम हो गया। शिखर धवन जहां एक छोर पर चौकस थे, वहीं अन्य खिलाड़ी आक्रामक रुख अपनाए हुए थे। धवन के 39 रन पर आउट होने के बाद लियम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 22 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए और पंजाब को केवल 15.1 ओवर में जीत दिला दी।

लियम लिविंगस्टोन की तूफानी बल्लेबाजी से पंजाब को मिली जीत तो सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं:

Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Twitter Reactions Cricket News Liam Livingstone Hyderabad