Twitter Reactions: डु प्लेसिस-हेजलवुड की जोड़ी ने बैंगलोर को दिलाई जीत, लखनऊ 18 रन से हारी

इंडियन टी-20 लीग के 31वें मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग के 31वें मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डु प्लेसिस के शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 181 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी।

Advertisment

बैंगलोर द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करने के दौरान लखनऊ को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन आज क्विंटन डी कॉक का बल्ला नहीं चला और उन्हें हेजलवुड ने आउट किया। मनीष पांडे भी जल्दी चलते बने। जोश हेजलवुड ने उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस बीच केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या के बीच एक छोटी साझेदारी हुई।

जोश हेजलवुड ने की शानदार गेंदबाजी

केएल राहुल आज भी अच्छे लय में दिखे और कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन 24 गेंदों में 30 रन बनाकर वह आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा और पांड्या ने मिलकर मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर दीपक हुड्डा के रूप में लखनऊ को चौथा झटका लगा। वह 13 रन बना सके।

वहीं जोरदार बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या 14वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने। आउट होने से पहले उन्होंने 28 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जोश हेजलवुड ने आयुष बडोनी (13) और मार्कस स्टोइनिस (24) को आउट कर लखनऊ की रही सही उम्मीदें खत्म कर दीं।

Advertisment

आखिरी ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 31 रन चाहिए थे और इस प्रकार वह 18 रन से मुकाबला हार गई। हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए।

फाफ डु प्लेसिस ने बनाए शानदार 96 रन

इससे पहले लखनऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में अनुज रावत और विराट कोहली के रूप में दो शुरुआती झटके मिले। इसके बाद डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 37 रन की साझेदारी की।

मैक्सवेल 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं प्रभुदेसाई भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। 62 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद बैंगलोर की टीम मुश्किल में फंस गई। हालांकि इसके बाद शाहबाज अहमद और डु प्लेसिस ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।

Advertisment

फाफ डु प्लेसिस ने बैंगलोर के लिए एक बेहतरीन पारी खेली। उनके पास इंडियन टी-20 लीग में अपना पहला शतक लगाने का मौका था, लेकिन अंतिम ओवर में वह 96 रन बनाकर आउट हुए। इस प्रकार बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Cricket News India General News T20-2022 KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Bangalore Twitter Reactions Faf du Plessis