इंग्लैंड क्रिकेट में बेन स्टोक्स-ब्रैंडन मैकुलम युग का शानदार आगाज हुआ है जहां मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में पांच विकेट से हराया। यह वास्तव में एक एक्शन से भरपूर मैच था क्योंकि मुकाबले की परिस्थिति इधर-उधर हो रही थी। हालांकि, चौथी पारी में जो रूट के बेहतरीन नाबाद शतक का मतलब था कि कीवी खिलाड़ी प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में हार गए।
एक मुश्किल ट्रैक पर इंग्लैंड को 277 रनों का पीछा करने के लिए कहा गया। कीवी पेसर, विशेष रूप से काइल जेमिसन नई गेंद से शानदार थे क्योंकि मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। स्कोरकार्ड 69/4 होने के साथ न्यूजीलैंड मजबूत दिख रही थी। यहां पर नए कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने पूर्ववर्ती जो रूट के साथ मिलकर स्थिति को संभाला और इंग्लिश टीम को मुश्किल से उबारा।
स्टोक्स जहां एक बढ़िया अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए, वहीं रूट ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक नाबाद रहे। इस प्रक्रिया में वह अपने 26वें टेस्ट शतक तक पहुंचे और एलिस्टेयर कुक के बाद 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे अंग्रेजी क्रिकेटर भी बने। अंत में बेन फोक्स ने उनका अच्छा साथ दिया जहां यह विकेटकीपर-बल्लेबाज 32 रन बनाकर नाबाद रहा।
इस बीच मैच की पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम महज 132 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड भी कुछ खास नहीं कर सका और 141 रन पर ढेर हो गया और नौ रन की बढ़त बना ली। इसके बाद मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाकर कमान संभाली।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में डैरिल मिचल ने अपना शतक लगाया, वहीं विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने 96 रन बनाए। विशेष रूप से स्कोर और भी अधिक होता अगर डेब्यू करने वाले मैटी पॉट्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी नई गेंद के साथ खतरनाक स्पेल नहीं डाला होता। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का आगाज अच्छा नहीं रहा लेकिन जो रूट की बदौलत उन्होंने टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रूट के बेहतरीन शतक और इंग्लैंड की जीत पर आई ट्विटर प्रतिक्रियाएं:
What a legend @root66 is, simply terrific ton. Cracking start to a new era of English cricket. Can’t wait for TB this week. Well done the @CSM_Worldwide boys @OPope32 @jbairstow21 @MattyJPotts #ENGvNZ
— Niall John O Brien (@niallnobiobrien) June 5, 2022
Congratulations to both @benstokes38 and @Bazmccullum on a winning start. Exciting times ahead for England! NZ did well to stay in the game after being 132 all out. But they will rue that no ball from de Grandhomme. Probably the final turning point of an exciting Test. #ENGvNZ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 5, 2022
No better feeling than a match-winning 100 in a pressure run chase. Many congratulations to @root66 on an incredible 100 and on reaching 10000 Test runs, massive achievement. #ENGvNZ pic.twitter.com/1mvfdwrtyv
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 5, 2022
Joe Root has 10,000 Test runs. And he's just 31 🤯 Well played and congratulations @root66 👏🏽 #ENGvNZ pic.twitter.com/l5dDL5v7Iz
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 5, 2022
What a special player @root66 is!!! Wow https://t.co/x5Y6oGKkJ7
— Luke Wright (@lukewright204) June 5, 2022
Joe Roooooooot ..what a player what a knock under pressure ..an all time great ..@bcci @icc
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 5, 2022
Englands most complete all round Batter of all time .. 10000 runs & to do it with a match winning 100 is incredible .. Well done @root66 #Lords
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 5, 2022
ROOOOOT! Unbelievable 👏🏼
— Sam Billings (@sambillings) June 5, 2022
This is Joe Root's 100th test innings, not as England's test captain
— Paras (@ParasGirdhar22) June 4, 2022
Joe Root ( not as captain )
100 innings
4654 runs
average: 53
100/50: 11/27
A Joe Root masterclass at Lord's.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2022
Lost the Ashes, Stepped down as Test captain but the gritty, fighting attitude of Root in the 4th innings led the show - 115* from 170 balls including 12 fours. A champion innings from champion player. pic.twitter.com/CaqILdTHrn