Advertisment

पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेलकर कोलकाता को दिलाई मुंबई पर धमाकेदार जीत तो ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

पैट कमिंस ने इंडियन टी-20 लीग के इतिहास का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए कोलकाता को मुंबई पर धमाकेदार जीत दिलाई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pat Cummins and Venkatesh Iyer (Photo Source: BCCI)

Pat Cummins and Venkatesh Iyer (Photo Source: BCCI)

टी-20 एक ऐसा प्रारूप है जिसमें मैच खत्म होने तक आप सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकते क्योंकि इसमें अचानक मैच का रुख एकदम से 360 डिग्री पलट जाता है। ठीक ऐसा ही हुआ इंडियन टी-20 लीग 2022 के 14वें मैच में, जहां कोलकाता के पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को मुंबई के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ कोलकाता अब अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई की यह लगातार तीसरी हार है।

Advertisment

सूर्यकुमार ने आते ही बिखेरा अपना जलवा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित होने वाली मुंबई के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और इशान किशन को स्विंग होती गेंदों के सामने खासी परेशानी हुई। धीमी शुरुआत के बाद अंडर-19 स्टार डेवाल्ड ब्रेविस ने आकर कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए जिससे रन गति में इजाफा हुआ। हालांकि, असली खेल तो सूर्यकुमार यादव ने खेला जब उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

सूर्या ने इस सीजन अपने पहले मैच में ही 36 गेंदों पर शानदार 55 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कायरन पोलार्ड ने तीन छक्के लगाते हुए मुंबई को 161 रनों तक पहुंचाया। कोलकाता की तरफ से एकबार फिर उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की, खासतौर पर पावरप्ले में। वहीं, इस साल अपना आगाज कर रहे पैट कमिंस ने 49 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

Advertisment

पैट कमिंस के तूफान में मुंबई उड़ा

162 रनों का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन अजिंक्य रहाणे और कप्तान श्रेयस अय्यर को जल्दी गंवाने के बाद कोलकाता मुश्किल में नजर आ रही थी। मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता को पावरप्ले का फायदा उठाने नहीं दिया और सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की। हालांकि, वेंकटेश अय्यर और सैम बिलिंग्स ने मिलकर पारी को संभाला, जिसमें दोनों ने कुछ आक्रामक शॉट्स भी लगाए।

इसके बाद मुरुगन अश्विन ने बिलिंग्स और नितीश राणा को चलता किया, जबकि टायमल मिल्स ने आंद्रे रसल को पवेलियन भेजकर मैच पर मुंबई का शिकंजा कस दिया। हालांकि, पैट कमिंस अलग ही मानसिकता के साथ मैदान पर उतरे थे और उन्होंने आते ही चौको-छक्कों की बरसात करना शुरू कर दिया। इससे कोलकाता के फैंस को जीत की उम्मीद बंधने लगी जो अंत में सच साबित हुई। कमिंस ने टूर्नामेंट इतिहास का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए कोलकाता को धमाकेदार जीत दिलाई।

Advertisment

पैट कमिंस की तूफानी पारी और कोलकाता की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं:

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer Pat Cummins Mumbai Venkatesh Iyer Kolkata Twitter Reactions