17 जुलाई को ग्रैंड प्रेयरी में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के छठे मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) का मुकाबला मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (MI NY) से हुआ। दोनों टीमों टूर्नामेंट के अपने-अपने शुरुआती मैच गंवा दिए। ऐसे में वे अपनी पहली जीत की तलाश में थी।
MI न्यूयॉर्क के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए। एमआई के लिए टिम डेविड ने तूफानी पारी खेली और 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे।
वहीं लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की ओर से अली खान, कॉर्न ड्राई और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि लॉकी फर्ग्युसन को एक विकेट मिला।
इसके जवाब में LAKR की पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एमआई के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह एमआई न्यूयॉर्क ने 105 रनों से मुकाबला जीत लिया और LAKR को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट में LAKR की यह लगातार दूसरी हार है। एमआई के लिए सभी पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। टिम डेविड को उनके महत्पवूर्ण पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस तरह का खराब प्रदर्शन देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स टीम की जमकर आलोचना की।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन
Let's Laugh at LAKHaaaar 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— ᦓꪖꪀᦔꪗ (@imDarkRanger) July 17, 2023
GOAT Rohit Sharma coaching from video call 🐐
— Aryan 45 🇮🇳 (@Iconic_Rohit) July 17, 2023
RCB's legacy still untouched!!
— Gagan Chawla (@toecrushrzzz) July 17, 2023
Defending champions 💥
— ʟᴇᴏ ᴅᴇᴠᴀʜᴀʀ 🦁 (@Itz_Devahar) July 17, 2023
KKR fans after escaping 49 All-out record pic.twitter.com/1RtdZXrhGL
— JustMyThoughts (@shaibal_27) July 17, 2023
RCB legendary 49 all out still remains safe
— . (@OwnerOfGobarAzm) July 17, 2023
STILL RCB RECORD IS SAFE BUT BBL THUNDER 15 ALL OUT FORGOT THAT SO RCB CAN BE HAPPY FOR THAT ONE
— Sai Shreyas (@SaiShre43225906) July 17, 2023
MI dominating Knight Riders across 7 seas
— Guyton (@CricMed) July 17, 2023
First season IPL also, MI chased paltry 58 in 5.3 overs
वहीं मैच के बाद की प्रस्तुति के दौरान LAKR के कप्तान सुनील नरायण ने कहा, हमने खेल के पहले भाग अच्छा किया, लेकिन यह इसके बारे में है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। फिलहाल मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं और क्या कह सकता हूं। खेस बहुत तेजी से चलता है और आपको जितनी जल्दी हो सके आगे बढ़ना होता है। एक और भारी हार लेकिन चीजों को बदलने के लिए एक अच्छे गेम की जरूरत है। हम बेहतर वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे।