Advertisment

Twitter Reactions: MLC 2023 में LAKR को मिली लगातार दूसरी हार, MI न्यूयॉर्क के खिलाफ सिर्फ 50 रन पर हुई ऑलआउट

17 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के छठे मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) का मुकाबला मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (MI NY) से हुआ।

author-image
Justin Joseph
New Update
LAKR vs MI NY, MLC 2023 (Image Source: Twitter)

LAKR vs MI NY, MLC 2023 (Image Source: Twitter)

17 जुलाई को ग्रैंड प्रेयरी में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के छठे मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) का मुकाबला मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (MI NY) से हुआ। दोनों टीमों टूर्नामेंट के अपने-अपने शुरुआती मैच गंवा दिए। ऐसे में वे अपनी पहली जीत की तलाश में थी।

Advertisment

MI न्यूयॉर्क के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए। एमआई के लिए टिम डेविड ने तूफानी पारी खेली और 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे।

वहीं लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की ओर से अली खान, कॉर्न ड्राई और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि लॉकी फर्ग्युसन को एक विकेट मिला।

इसके जवाब में LAKR की पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एमआई के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह एमआई न्यूयॉर्क ने 105 रनों से मुकाबला जीत लिया और LAKR को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

टूर्नामेंट में LAKR की यह लगातार दूसरी हार है। एमआई के लिए सभी पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। टिम डेविड को उनके महत्पवूर्ण पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस तरह का खराब प्रदर्शन देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स टीम की जमकर आलोचना की।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

 

वहीं मैच के बाद की प्रस्तुति के दौरान LAKR के कप्तान सुनील नरायण ने कहा, हमने खेल के पहले भाग अच्छा किया, लेकिन यह इसके बारे में है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। फिलहाल मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं और क्या कह सकता हूं। खेस बहुत तेजी से चलता है और आपको जितनी जल्दी हो सके आगे बढ़ना होता है। एक और भारी हार लेकिन चीजों को बदलने के लिए एक अच्छे गेम की जरूरत है। हम बेहतर वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे।

T20-2023 Cricket News General News Mumbai Twitter Reactions Major League Cricket 2023 MLC