इंडियन टी-20 लीग के 38वें मैच में पंजाब ने चेन्नई को 11 रनों से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन के 88 रनों की शानदार पारी की मदद से 187 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। यह चेन्नई की छठी हार और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब काफी मुश्किल हो गई है। वहीं पंजाब इस जीत के साथ 8 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।
रायुडू की पारी गई बेकार
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब हुई और रॉबिन उथप्पा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें संदीप शर्मा ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल सेंटनर (9) चलते बने। वहीं लंबे समय बाद वापसी कर रहे ऋषि धवन ने शिवम दुबे (8) को बोल्ड करके चेन्नई को तीसरा झटका दिया।
हालांकि अंबाती रायुडू और गायकवाड़ ने पारी को संभाला और 49 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ लय में नजर आए, लेकिन अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। 30 रन बनाने के बाद वह आउट हो गए। जबकि दूसरे छोर से रायुडू ने धुआंधार बल्लेबाजी की। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह यही नहीं रुके और संदीप शर्मा के एक ओवर में तीन छक्के और 1 चौका जड़ दिया।
ऐसा लग रहा था कि वह मैच जीता कर ही वापस लौटेंगे, लेकिन 18वें ओवर में रबाडा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उन्होंने 39 गेंदो में 78 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। आखिरी दो ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। एक बार फिर एमएस धोनी क्रीज पर मौजूद थे। 19वें ओवर में सिर्फ 8 रन बने।
आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन चाहिए थे। हालांकि पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद धोनी तीसरी गेंद पर आउट हो गए। इसके साथ ही जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई। चेन्नई 11 रन से मुकाबला हार गई।
धवन की धमाकेदार पारी
इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पारी की धीमी शुरुआत की। मयंक अग्रवाल काफी धीरे खेलते हुए 21 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने मोर्चा संभाला। दोनों ने समझदारी से खेलते हुए पहले तो अपनी नजरें जमाई। फिर इसके बाद तेजी से रन बनाना शुरू किया।
राजपक्षे के रूप में पंजाब को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 32 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। दूसरी तरफ शिखर धवन ने जमकर चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी में 9 चौके व 2 छक्के लगाए। लियाम लिविंगस्टोन ने भी दो छक्के और एक चौके की आकर्षक पारी खेली। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
#PBKS successfully defend their 187 and win by 11 runs; #CSK close at 176-6.
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) April 25, 2022
In the final over, the first ball 6 by #Dhoni & then the wide gave some hope - electrifying crowd vibe. But R.Dhawan accomplished it in the end👍
Both the Dhawans rocked for #PBKS tonight.#CSKvsPBKS
Last 17, 18, 19Overs #CSK Get Only 20 Runs #PBKS Excellent Death Bowling Department 👏
— தல Bʟᴀᴄᴋ Nɪɢʜᴛ ツᴮᵉᵃˢᵗ (@Blacky_Off) April 25, 2022
Arshdeep Singh You are the Hero Of the Match Brilliant Bowling 👌#CSK Almost Out of the Tournament 🙂#CSkvsPBks
Thrashed Chennai what a match #PBKSvCSK #TATAIPL : pic.twitter.com/N0c1qHK6kQ
— Zainigraphy (@zainigraphy) April 25, 2022
Unfortunately #CSK qualification hopes washed away with some poor fielding #TataIPL #PBKSvCSK
— S.Badrinath (@s_badrinath) April 25, 2022
Arshdeep Singh is such a star. To bowl the way he has in death overs, against the best of best, match after match, is commendable @arshdeepsinghh #PBKSvCSK
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 25, 2022
A great comeback from Rishi Dhawan 👏👏#IPL2022 #Cricket #CSKvsPBKS #RishiDhawan pic.twitter.com/Tjo6PV3eEq
— Piyush ghai (@Piyushghai17) April 25, 2022
Gem of an innings by @RayuduAmbati but a great finish at the death by the #PBKS pacers denies #CSK a win. @SDhawan25 back to form is a great sign for Punjab, they will bank on him to bat through the innings more often. Csk's fielding cost them tonight though. #CSKvPBKS #IPL2022
— Abhinav Mukund (@mukundabhinav) April 25, 2022
PBKS wins guys!#CSKvPBKS #PBKSvsCSK #PBKSvCSK #IPL2022 #CSKvsPBKS #Dhoni pic.twitter.com/rl6nuXVdfz
— Info Chachaji (@ChachajiInfo) April 25, 2022
NEVERTHELESS IT WAS A GOOD FIGHT.
— Parvati (@paro_nair) April 25, 2022
Tough luck this year @ChennaiIPL.
We will bounce back & we are known for it 💛#CSKvPBKS #CSK𓃬 #WhistlePodu #IPL2022
Gabbar Show 💥#ShikharDhawan #CSKvPBKS #PBKS #CSK𓃬 #gabbar pic.twitter.com/HZGmrSQJry
— Natheem Irfan (@irfannathi) April 25, 2022
The celebration on MS Dhoni's wicket says all even when CSK needed 20 off 4. #CSK𓃬 #MSDhoni𓃵 #IPL pic.twitter.com/fG9rBFY6Oj
— Mohammed Aziz (@itsmeaziz07) April 25, 2022
Top defensive bowling from Rabada and Arshdeep. Arshdeep flies under the radar far too much. Excellent
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 25, 2022
Great efforts put in by both the teams. What an amazing comeback by @RayuduAmbati, the yellow jersey is proud of you brother! 💛 Congratulations to the entire team for the win @PunjabKingsIPL & kudos to @arshdeepsinghh for great bowling #CSKvPBKS 🙌
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 25, 2022