IND vs WI Twitter Reactionsv: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में संपन्न हो गया है। सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर थी। निर्णायक पांचवें मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। टीम इंडिया 2016 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज हारी है।
IND vs WI Twitter Reactions: वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया
पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने यह टी20 सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली है। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने पहले दो टी20 मैच जीते। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और तीसरा और चौथा टी20 जीता। हालांकि पांचवां टी20 हारने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज भी हार गई। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 107 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच और सीरीज जीतने से दूर रखा। ब्रैंडन किंग 55 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया। वक्ष 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर में शुभमन गिल भी नौ गेंदों में नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की।। लेकिन तिलक 18 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs WI: सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक बेकार
इस बीच सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 15वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। संजू सैमसन, कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर असफल रहे। सैमसन नौ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए जबकि हार्दिक 18 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए।
अक्षर पटेल 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए जबकि अर्शदीप सिंह ने चार गेंदों पर आठ रन बनाए। कुलदीप यादव खाता भी नहीं खोल सके। शेफर्ड ने सैमसन, हार्दिक, अर्शदीप और कुलदीप को आउट किया। इस तरह टीम इंडिया 165 रन बना सकी. शेफर्ड के अलावा अकील हुसैन और होल्डर ने दो-दो विकेट लिए. रोस्टन चेज़ को एक विकेट मिला। इस मैच के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी खत्म हो गया।
Twitter Reactions: देखें फैंस का रिएक्शन-
Waah bhai waah, not so friendly wickets and we lost the series, upar se 2024 WC is here only.
— Rahul Varma (@urscoolrahul) August 13, 2023
Yeh Kulcha itne saalon se khel rahe hai jis din perform karna hota hai us din performance nhi denge.
— Anshu Chauhan (@chauhandwarrior) August 13, 2023
Attitude Saala
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) August 13, 2023
Kuch jyada hi serious le liya Pandya ne apne style ko pic.twitter.com/QsP5st6TCj
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) August 13, 2023
Unique hai wo bhai, samjha karo pic.twitter.com/jzc8z3MHHA
— 𝑴𝒐𝒈𝒆𝒎𝒎𝒃𝒐 (@Mogemmbo) August 14, 2023
Kripa hai captain aur coach ki
— Abhinav singh (@Abhinav_tmk) August 13, 2023
Hardik Pandya now :: pic.twitter.com/OJ97iYHo7v
— Abhay 🇮🇳 (@InfinityAbhay) August 13, 2023
🤣🤣🤣🤣🤣 Sack landya he that m c is playing for West Indies
— User45 (@140off113) August 13, 2023
KL mei laakh buraaiya thi lekin ese kabhi nahi haara woh.. 🥲
— Banna. (@iJaideep_) August 13, 2023