यूएई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत के साथ इतिहास रच दिया है। मेजबान टीम ने शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। मार्क चैपमैन ने टीम के लिए 46 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेम्स नीशम ने 21 रनों का योगदान दिया। यूएई की ओर से अयान अफजल खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं मुहम्मद जवादुल्लाह ने दो विकेट, अली नसीर, जहूर खान और मोहम्मद फ़राज़ुद्दीन ने एक-एक विकेट लिया।
मुहम्मद वसीम ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई को शुरुआती झटका लगा। टिम साउदी ने पहले ही ओवर में बिना कोई रन दिए विकेट चटकाया। साउदी ने यूएई के लिए पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आर्यांश शर्मा को आउट किया। हालांकि, मुहम्मद वसीम और वृत्य अरविंद ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी यूएई की मुकाबले में वापसी कराई।
अरविंद के आउट होने के बाद वसीम ने आसिफ खान के साथ पारी को संभाला। कुछ शानदार शॉट्स लगाते हुए मुहम्मद वसीम ने केवल 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वह 55 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आसिफ खान और बासिल हमीद ने कमान संभाली और अच्छई साझेदारी करते हुए टीम की जीत पक्की कर दी।
यूएई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आसिफ खान ने 29 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। वहीं बासिल हमीद ने 12 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया। यूएई की इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैन्स की जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन-
Incredible achievement 👏
— Shaan (@Shanyousaf6) August 19, 2023
Wow🔥🔥🔥
— msd_stan (@bdrijalab) August 19, 2023
NZ in the mud 😭😭😭
— MM10 (@Har_uki_) August 19, 2023
Hum Puri Second Hand Indian Team Kharidti aur Record Banati 🥰 pic.twitter.com/mxAgwzo9R2
— Kunal Kharalkar (@kunalspits) August 19, 2023
Congratulations UAE
— Mayank Goel (@indiangalactico) August 19, 2023
Well done
Congratulations UAE! pic.twitter.com/iFuDs2BHtN
— Sammy Alex M. (@alexcrypto22) August 19, 2023
Everyone to UAE : pic.twitter.com/BkIWAnqt3p
— UmdarTamker (@UmdarTamker) August 19, 2023
Incredible achievement 👏
— Shaan (@Shanyousaf6) August 19, 2023
It’s another Indian team
— User45 (@140off113) August 19, 2023
NZ is Finished.
— 🤡 (@HrithiksAvenger) August 19, 2023
Asli wali NZ ya khelne ke liye inko ese hi dedi koi?
— Abhay 🇮🇳 (@InfinityAbhay) August 19, 2023