in

Twitter Reactions: हैरिस और मैक्ग्रा की धमाकेदार बल्लेबाजी से यूपी ने प्लेऑफ में बनाई जगह, बैगलोर-गुजरात हुए बाहर

ग्रेस हैरिस ने 72 रनों की शानदार पारी खेली।

एलिसा हीली की अगुवाई वाली यूपी की टीम ने आज खेले गए मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ यूपी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गार्डनर-हेमलता ने खेली अर्धशतकीय पारी

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग जोड़ी सोफिया डंकली और वोल्वार्ड्ट ने तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद गुजरात ने बैक-टू-बैक विकेट गंवाए। लेकिन इसके बाद दयालन हेमलता और एश्ले गार्डनर ने पारी को संभाला।

दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। जहां हेमलता ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाए। वहीं गार्डनर ने 39 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके तीन छक्के शामिल रहे। निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

यूपी की ओर से पार्शवी चोपड़ा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं अजली सरवानी और सोफी एक्लेस्टोन को 1-1 विकेट मिला।

यूपी ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई और दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोनिका पटेल ने कप्तान एलिसा हीली (12) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अगले ही ओवर में किरन नवगिरे (4) को किम गार्थ ने आउट किया। वहीं 39 के कुल स्कोर पर देविका वैद्य भी 7 रन बनाकर चलती बनीं।

हालांकि, इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा ने जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 57 रन ठोक डाले, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। मैक्ग्रा के आउट होने के बाद ग्रेस हैरिस ने जिम्मेदारी संभाली और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऐसा लग रहा था कि वह टीम को जीत दिलाकर वापस लौटेंगी, लेकिन 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर किम गार्थ ने उन्हें पवेलियन भेजा।

आउट से पहले हैरिस ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। हैरिस का विकेट गिरने के साथ मैच रोमांचक हो गया, लेकिन अंत में सोफी के बल्ले से विजयी रन निकला।

यहां देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं-

यूपी के जीतने के साथ ही बैंगलोर के प्लेऑफ की उम्मीदें चकनाचूर हो गई। वहीं गुजरात भी प्लेऑफ से बाहर हो गई। इस पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

 

BGMI UNBAN/ BGMI RETURN

सारा मजा किरकिरा कर दिया! BGMI Unban तो होगा लेकिन सरकार के इन शर्तों को मानना पड़ेगा

Narendra Modi and Shahid Afridi (Image Source: Twitter)

पीएम मोदी का नाम लिए बगैर शाहिद अफरीदी ने उन्हें कहा ‘जालिम’, फैन्स बोले- जबान संभाल के बात कर