मोहाली टेस्ट में 'सर' जडेजा ने लगाया शानदार शतक तो फैन्स ने उनके जज्बे को किया सलाम

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक बनाने के बाद अपना ट्रेडमार्क तलवारबाजी जश्न मनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)

Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक लगाया। शतक बनाने के बाद जडेजा ने अपने ट्रेडमार्क विक्ट्री के रूप में जश्न मनाया। फिलहाल भारतीय टीम ने 500 से अधिक का स्कोर बना लिया और इस समय श्रीलंकाई टीम में दबाव है।

Advertisment

टेस्ट में पहली बार बनाया 150 का स्कोर

रवींद्र जडेजा खबर लिखे जाने तक 160 रन बनाकर नाबाद हैं और उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 2 छक्का लगाया है। रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार जड़ा 150 से अधिक स्कोर बनाया है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ 130 रन की साझेदारी की। अश्विन 82 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए।

बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा के अलावा ऋषभ पंत ने सिर्फ 97 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजी के मजबूत कर्णधार विराट कोहली ने भी अपने 100वें टेस्ट मैच में 45 रन बनाए। वहीं दाए हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने 128 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। मैच में भारतीय टीम ने पूरी तरह से अपनी स्थिती मजबूत कर ली है।

Advertisment

,सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने की तारीफ

श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा के शानदार शतक के बाद प्रशंसक काफी खुश नजर आए उन्होंने सोशल मीडिया पर जडेजा की खूब तारीफ भी की। एक प्रशंसक ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी ने शतक बनाकर शेन वॉर्न को श्रंद्धांजलि दी। वहीं दूसरे प्रशंसक ने कहा कि रवि अश्विन और जडेजा दोनों भारतीय परिस्थितियों में क्रिकेट की अजेय जोड़ी है।

एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि जडेजा हमेशा एक अंडररेटेड क्रिकेटर रहे हैं। जबकि दूसरे ने कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज मैच विजेता और भारतीय टीम के लिए साइलेंट सुपरस्टार है। फिर एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि इस बात से दुखी हूं कि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान उस शख्स को बधाई देने के लिए मौजूद नहीं है, जिसे उन्होंने 'रॉकस्टार जडेजा' नाम दिया।

Advertisment

ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

 

General News India Cricket News Test cricket Sri Lanka India vs Srilanka Ravindra Jadeja