इंडियन टी-20 लीग 2022 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में राशिद खान के छक्कों ने गुजरात को अंकतालिका में टॉप पर पहुंचाया। गुजरात के अब 14 अंक हो गए हैं। इससे पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में 195 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर में राशिद-तेवतिया ने जड़े चार छक्के
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। शुभमन गिल 24 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमरान मलिक ने पवेलियन भेजा। इसके बाद उमरान मलिक ने हार्दिक पांड्या को भी वापस पवेलियन भेजा।
पांड्या के आउट होने के बाद डेविड मिलर और साहा ने बीच में पारी को संभाला और 37 रनों की छोटी साझेदारी की। लेकिन उमर मलिक आज अपने रौद्र रूप में नजर आए। उन्होंने कहर बरपाते हुए साहा को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। साहा 38 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद उमरान ने मिलर (17) और अभिनव मनोहर (0) को बोल्ड कर गुजरात की कमर तोड़ दी।
हालांकि राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। राशिद-तेवतिया की जोड़ी ने मार्को यान्सिन के ओवर में छक्कों की बरसात करते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। राशिद खान ने केवल 11 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे।वहीं तेवतिया ने 21 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद ने बनाए 195 रन
इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। हैदराबाद को तीसरे ओवर में केन विलियमसन के रूप में पहला झटका लगा। वह 5 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। राहुल त्रिपाठी भी 15 रन पर शमी का दूसरा शिकार बने। इसके बाद अभिषेक शर्मा और एडिन मार्करम ने पारी को संभाला।
दोनों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाज की और रनों की गति को बनाए रखा। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। उनके साथ मार्करम ने भी 40 गेंदों में 56 रन बनाए। अंत में शशांक सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 6 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली।
इस प्रकार हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन बनाए। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
#UmranMalik didn’t deserve to be in the losing side in this #SRHvsGT game. But Tewatia almost does a Tewatia again and then his name is Khan #RashidKhan.
— Vimal कुमार (@Vimalwa) April 27, 2022
Rashid Khan You beauty 😍💥🔥#RashidKhan #SRH #IPL2022 #Cricket pic.twitter.com/3Y9V7EaMPJ
— Wisden India (@WisdenIndia) April 27, 2022
What Rahul Tewatia and Rashid Khan did is very difficult. This is high quality finishing
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 27, 2022
💪🏏 MATCH-WINNERS! Take a look at the Titans that took GT home with their heroics!
— The Bharat Army (@thebharatarmy) April 27, 2022
🙌 This will go down as one of the greatest run-chases in the IPL!
📸 IPL • #RashidKhan #RahulTewatia #GTvSRH #SRHvGT #IPL #IPL2022 #TATAIPL #BharatArmy pic.twitter.com/M04jjCK0Md
Rahul Tewatia, making a total habit of this! What a freaking player @rahultewatia02
— Korak Roy (@r_korak) April 27, 2022
Giving tough tough competition to DK as the Best Indian T20 Finisher currently. And he bowls as well!!
Indian selectors??? Are we watching?#Rahultewatia #GTvsSRH #SRHvsGT #IPL2022 #IPL
What a game 👏 Rahul Tewatia and Rasid khan 🤩
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 27, 2022
Congratulations team @gujarat_titans for a great win. @rashidkhan_19 & @rahultewatia02 what an incredible partnership,well played! 🙌 #SRHvGT
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 27, 2022
Rashid Khan is turning out to be an excellent all rounder for #GujaratTitans.
— Yash Kumar Awasthi (@Its__YASH) April 27, 2022
Already till now, he has won his team 2 games which were almost over for Gujarat. #OrangeArmy #SRHvsGT #GTvsSRH pic.twitter.com/KmY80cBJJc
Rashid khan take a bow for these man 🔥🔥 what high quality finishing level showing in these tournament .. @rashidkhan_19 and also a rahul name to suna hi hoga... 🔥💥#Rashidkhan #Rahultewatia #SRHvsGT #CricketTwitter #IPL2022 pic.twitter.com/tvBFFwttBV
— Neeraj Yadav 🕊 (@Neeeraj007) April 27, 2022
#RashidKhan has done it against SRH. This is unreal win by #GujaratTitans.#SRHvsGT pic.twitter.com/ZCdKSTfNZx
— Isha Rastogi (@IshaRas40433124) April 27, 2022
#RashidKhan 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
— preeti (@preetipariangel) April 27, 2022
What a Match 👏🏻👏🏻 What a Player 👏🏻👏🏻#IPL2022 #GTvsSRH #GujratTitans https://t.co/f5A3X4yQWN
The new finisher in town 🔥💯 @rashidkhan_19 #SRHvsGT #Rashidkhan pic.twitter.com/tRixvvFj0W
— SUMEET SR (@isumeetr) April 27, 2022