Advertisment

मेगा ऑक्शन में लियम लिविंगस्टोन की खुली किस्मत, पंजाब ने साढ़े 11 करोड़ में खरीदा

दूसरे दिन भी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई। इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Liam Livingstone ( Image Credit: Twitter)

Liam Livingstone ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है और सभी टीम अपने-अपने दल को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। पहले दिन कुछ बेहतरीन खिलाड़ी अधिक कीमत पर खरीद गए। ईशान किशन में उनमें से एक थे, जिन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं दूसरे दिन भी मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई। इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

Advertisment

लिविंगस्टोन का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था और उनके लिए कोलकाता और चेन्नई ने बोली लगाना शुरू किया। एक समय ऐसा लगा कि चेन्नई और कोलकाता में से कोई एक टीम उन्हें खरीद लेगी, लेकिन 4 करोड़ की बोली लगने के बाद चेन्नई पीछे हट गई। इसके बाद पंजाब ने लिविंगस्टोन में दिलचस्पी दिखाई। फिर कोलकाता और पंजाब में थोड़ी देर टक्कर देखने को मिली। गुजरात ने भी ऑलराउंडर के लिए बोली में प्रवेश किया।

लिविंगस्टोन के लिए टीमों के बीच दिखी टक्कर

हालांकि बोली 10 करोड़ के पार होने के बाद हैदराबाद ने भी लिविंगस्टोन के लिए दिलचस्पी दिखाई और खरीदना चाहा। लेकिन लगता था कि पंजाब ऑलराउंडर को जाने देने के मूड में नहीं था और आखिरकार उसने लिविंगस्टोन को11.50 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीद लिया, जिससे वह अब तक की ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खरीदार बन गये।

Advertisment

इसके साथ ही वह इंडियन टी-20 लीग में बिकने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी हो गए। पहले सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं। लिविंगस्टोन इससे पहले लीग में राजस्थान के लिए खेल चुके हैं। पिछले सीजन में उनका शानदार प्रदर्शन नहीं होने के कारण, वह निश्चित रूप से आगामी सीजन में सुधार करने के लिए तैयार हैं।

टी-20 क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ी हैं लिविंगस्टोन

लिविंगस्टोन को अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है, लेकिन वह टी-20 क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 164 टी-20 मैचों में 29.04 की औसत से 4095 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा लिविंगस्टोन ने 67 विकेट भी लिए हैं।

Advertisment

ट्विटर पर कुछ इस तरह की आई प्रतिक्रियाएं-

 

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Liam Livingstone