Advertisment

लखनऊ ने 'जानी दुश्मन' दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को खरीदा तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

इंडियन टी-20 लीग के मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या दोनों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deepak Hooda

Deepak Hooda

इंडियन टी-20 लीग के मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या दोनों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई है। टीम ने हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, तो पांड्या को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया। हालांकि दोनों को एक-दूसरे का कट्टर दुश्मन माना जाता है।

Advertisment

दोनों के बीच हुआ था विवाद

दरअसल दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या के बीच घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम के लिए खेलते हुए तकरार हुई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा को करियर खत्म करने की धमकी भी दे डाली थी। दोनों के बीच विवाद के कारण ही हुड्डा को बड़ौदा की टीम से बाहर कर दिया गया था। दीपक हुड्डा ने बड़ौदा कप्तान रहे क्रुणाल पांड्या पर गाली-गलौच और धमकी देने की शिकायत की थी।

अब चूंकि लखनऊ ने दोनों को खरीदा है तो इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण में टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। लखनऊ की टीम में केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई पहले ही है। इस प्रकार दीपक हुडा एक बार फिर केएल राहुल के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisment

हाल ही में दीपक हुड्डा ने वनडे में डेब्यू किया

दीपक हुड्डा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। हुड्डा को जब भारतीय टीम में जगह मिली थी, तो ऐसी खबरें आई कि क्रुणाल पांड्या उनके चयन से खुश नहीं थे। हुड्डा का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था और ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी में हुड्डा को खरीदने की होड़ दिखी।

दीपक हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली 2022 सीजन में छह मैचों में 73.50 की औसत से 294 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग के पिछले सीजन में पंजाब के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी। वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान देतें हैं।

Advertisment

क्रुणाल पांड्या ने 84 इंडियन टी-20 लीग मैचों में 51 विकेट हासिल किए है और इतने ही मुकाबलों में 1143 रन भी बनाए हैं। इससे पहले पांड्या मुंबई की ओर से खेलते थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। क्रुणाल पांड्या ने 5 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

ट्विटर रिएक्शन-

 

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Deepak Hooda Krunal Pandya