Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में ऋषभ पंत को जगह मिलने पर ट्विटर नाराज, कह दी ये बातें

बीसीसीआई ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter)

बीसीसीआई ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना है।

Advertisment

गौरतलब है कि ऋषभ पंत को एशिया कप 2022 में काफी मौके दिए गए लेकिन वह उसपर खरे नहीं उतरे। एशिया कप 2022 में बल्ले और विकेटकीपिंग में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। पंत को इस टूर्नामेंट में कार्तिक से ज्यादा मौके दिए गए लेकिन वह दोनों डिपार्टमेंट में प्रभाव डालने में नाकाम रहे और इसके लिए क्रिकेट एक्स्पर्ट्स ने उनकी काफी आलोचना भी की।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऋषभ पंत का औसत सिर्फ 24 के आसपास

पंत के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 58 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 24 के औसत के आसपास 934 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 126.21 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं जिसमें उनके नाम 3 अर्धशतक शामिल है। टी-20 फॉर्मेट में पंत का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 65 रनों का है और वह इस फॉर्मेट में 3 बार डक आउट हो चुके हैं।

Advertisment

हाल ही में खत्म हुए एशिया कप के दौरान पंत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद, चयनकर्ताओं ने पंत पर अपना विश्वास दिखाया है क्योंकि पंत ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए कई मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं। और ऐसे में आगामी टूर्नामेंट में भी उनके महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है।

पंत के साथ ही टीम में एक दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया है। बता दें कि, कार्तिक को एशिया कप 2022 में अपनी बल्लेबाजी क्षमता दिखाने का शायद ही कोई मौका मिला था। लेकिन वर्ल्ड कप में वह प्लेइंग इलेवन में जरूर  शामिल होना चाहेंगे।अब यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा की टूर्नामेंट के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा पंत और कार्तिक में से किसपर भरोसा जताएंगे। बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड को 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंड बाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

इस बीच पंत के खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में चुने जानें पर ट्विटर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

Cricket News India General News Asia Cup 2023 T20 World Cup Rishabh Pant