भारत ने 7 जुलाई को हुए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 50 रनों से करारी हार दी। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या पहले टी-20 के लिए स्टार प्लेयर साबित हुए। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 198 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें हार्दिक ने अर्धशतक जड़कर 51 रन बनाए। बल्ले के बाद उन्होंने गेंद से भी चमत्कार किए और 4 विकेट झटके। मैच में इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला।
हार्दिक ने संभाली पहली पारी
हार्दिक पांड्या उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत के 89 रन थे और टीम ने शुरुआत में कुछ अहम विकेट खो दिए थे। हार्दिक ने 6 चौके और 1 छक्के जड़े और सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के साथ जरूरी पार्टनरशिप की। हार्दिक के लिए भारतीय टीम में इस तरह की वापसी बहुत ही जरूरी थी, पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में चोटिल होने और फिटनेस के कारणों के वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
इंडियन टी-20 लीग 2022 में हार्दिक ने किया था कम बैक
हार्दिक पांड्या ने इस साल के इंडियन टी-20 लीग में गुजरात टाइटन्स के तरफ से कप्तानी संभाली थी। हार्दिक ने गुजरात की टीम को उनके पहले साल में ही चैंपियन बना दिया था। इस धुआंधार प्रदर्शन के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया में जगह मिली। इसके बाद हार्दिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, "मेरे लिए ब्रेक लेना बहुत ही महत्वपूर्ण था। आखरी बार मैंने टी-20 इंग्लैंड में खेला था जहां मैंने कुछ 30 रन बनाए थे और 4 विकेट लिए थे। मुझे पता है मैं ऐसा पहला भारतीय खिलाड़ी हूँ जिसने एक अर्धशतक भी लगाया है और 4 विकेट भी लिए हैं। मैं अभी अपना खेल इन्जॉय कर रहा हूँ।"
उन्होंने आगे कहा कि, "मेरे शरीर को पूरे तरह से ठीक होने की जरूरत थी इसलिए मैंने लंबा ब्रेक लिया। मैं यही चाहता हूँ की अगर मैं मैच खेलने जा रहा हूँ तो मैं अपना 100% दूँ वरना मेरे खेलने का कोई मतलब नहीं।
हार्दिक के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्विटर यूजर ने कुछ इस तरह की सराहना, देखें
What a win for team india 🇮🇳 in the first T-20 and what performance by @hardikpandya7 . Absolutely brilliant @BCCI
— Mithun Manhas (@MithunManhas) July 8, 2022
Great win Team india in 1st T20 spacial performance @hardikpandya7 with bat and ball ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ #INDvsENG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 8, 2022
Terrific start by team India in the T20 series. Set the ground running and didn't stop till the job was done. Liked the intensity and approach. And @hardikpandya7 what a star! Great achievement getting a fifty and fourfer in a T20I. #ENGvIND pic.twitter.com/I55bdqlmhI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 7, 2022
When he’s at 100% Hardik really is a pretty amazing cricketer.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 7, 2022
Hardik on fire 🔥 🔥🔥 @hardikpandya7
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) July 7, 2022
Hardik's Day!! @hardikpandya7 #ENGvIND
— Hardik D Telangore (@HDtelangore) July 8, 2022
World's premier all-rounder in while ball cricket - #HardikPandya
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) July 8, 2022
Matchwinner for #India in the first T20i vs #Eng
51(33) & 4/33 in his 4 ovs spell - one of the best ever all-round efforts in a single T20 game👌👏
India win by 50 runs, 1-0 lead in the 3 match series#ENGvIND
A player has an all round devlp when he don's the Captain's Cap. He then understands how to read the situation and then marshal his forces. @hardikpandya7 is a prime example. Since leading @gujarat_titans he has been in a different class and this was seen y'day too.@bhogleharsha
— Prakash (@pnmenon) July 8, 2022
What an Allround Performance by Hardik Pandya . Your hardwork, resulted in this comeback.
— Vikram Nayak (@allsportjacks) July 8, 2022