IND vs WI 3rd ODI: विराट कोहली शून्य पर हुए आउट तो यूजर्स ने कहा- 'आपको आराम करने की जरूरत'

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली दो गेंद में बिना खाता खोले अल्जारी जोसेफ की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli. (Photo source: Disney+Hotstar)

Virat Kohli. (Photo source: Disney+Hotstar)

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली दो गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पूर्व भारतीय कप्तान निश्चित रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और प्रशंसकों को उनके 71वें शतक के लिए और इंतजार करना होगा। पहले वनडे में 8 और दूसरे वनडे में 18 रन बनाने के बाद कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि वह आखिरी वनडे मैच में एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisment

विराट कोहली चौथे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के 13 रन पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए। कोहली ने ऑफसाइड की पहली गेंद को छोड़ा। अगली गेंद कोहली को पैड पर मिला और वह थर्ड मैन पर कुछ रन बनाना चाहते थे। हालांकि गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर शाई होप के दस्तानों में समा गई।

कोहली के आउट होने पर फैंस हुए निराश

पिछले पांच पारियों में विराट कोहली दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। कोहली के जल्द आउट होने के बाद ट्विटर पर उनके फैंस काफी निराश नजर आए। वहीं कुछ लोगों ने उनके नाम के मीम शेयर किए। साल 2019 के बाद से विराट ने अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है और लोगों को उनके 71वें शतक का इंतजार है।

वहीं पिछले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट में विवादों ने जन्म लिया है। विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत के टी-20 कप्तानी छोड़ दी। हालांकि वह वनडे और टेस्ट प्रारूप में कप्तान बने रहना चाहते थे, लेकिन पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे से पहले दिसंबर में उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया गया।

Advertisment

इसके बाद विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयानों में मतभेद के विवाद ज्यादा बढ़ गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। अब वह किसी भी प्रारूप में भारत के कप्तान नहीं है।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक बनाए थे। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह विफल नजर आए।

ट्विटर पर कुछ इस तरह की मिली प्रतिक्रियाएं-

Cricket News Virat Kohli India General News West Indies India vs West Indies 2022