23 साल पहले आज ही के दिन अनिल कुंबले ने रचा था इतिहास, अकेले पाकिस्तान की पूरी टीम को कर दिया था ढेर

साल 1999 में अनिल कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Anil Kumble. (Photo source: Twitter/BCCI)

Anil Kumble. (Photo source: Twitter/BCCI)

भारतीय क्रिकेट में वह शख्स जिसने एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया है, उसका नाम कौन भूल सकता है? वह भारतीय स्पिन गेंदबाजी के बादशाह अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि साल 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की थी। आज से 23 साल पहले अनिल कुंबले ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisment

बीसीसीआई ने उस यादगार दिन को याद करते हुए ट्वीट किया, 'आज के दिन साल 1999 में टीम इंडिया के स्पिन दिग्गज अनिल कुंबले एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। आइए उस सनसनीखेज प्रदर्शन को फिर से जीवंत करें।'

प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इस दिन को याद करते हुए अनिल कुंबले की खूब तारीफ की। जहां एक प्रशंसक ने ट्वीट किया कि यह एक ऐसा दिन है जिसे पूरा भारत कभी नहीं भूल पाएगा, वहीं एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि कैसे सचिन तेंदुलकर ने हर ओवर शुरू करने से पहले कुंबले की टोपी और स्वेटर को ले लिया।

Advertisment

उस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 252 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 172 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 339 रन बनाए और इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य रखा।

पाकिस्तान की टीम बिना कोई विकेट खोए 101 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन अनिल कुंबले पूरी तरह मैच को बदल दिया। कुंबले ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप की कमर तोड़ दी और दूसरी पारी में पाकिस्तान के सभी 10 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान सिर्फ 207 रन ऑलआउट हो गई है और भारत ने 212 रन के अंतर से मुकाबला जीत लिया।

2008 में रिटायर हुए अनिल कुंबले

अनिल कुंबले की बात करें तो वह भारत के महान स्पिन गेंदबाज हैं और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 619 विकेट हासिल किए हैं। साल 2008 में अनिल कुंबले ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

Cricket News Test cricket General News India